अक्षय तृतीया के दिन करें मां लक्ष्मी के इन विशेष मंत्रों का जाप, धन से भर जाएगा घर
शास्त्रों में अक्षय तृतीया को शुभ दिन बताया गया है और इस दिन को सर्वसिद्ध मुहूर्त का दर्जा दिया गया है। इस दिन पूजा करने से और शुभ कार्य करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया लक्ष्मी मां का दिन भी माना जाता है और इस दिन लोगों को लक्ष्मी मां की पूजा जरूर करनी चाहिए। अक्षय तृतीया में लक्ष्मी मां की पूजा करने से घर धन से भर जाता है और जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती है। आज हम आपको मां लक्ष्मी की पूजा विधि और इनके चमत्कारी मंत्र बताने जा रहे हैं। इस विधि और मंत्र का जाप करने से हर आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी।
इस तरह से करें अक्षय तृतीया के दिन पूजा –
अक्षय तृतीया को स्नान कर मंदिर की सफाई कर लें। मंदिर की सफाई करने के बाद मां लक्ष्मी की पूजा शुरू करें। पूजा करते हुए सबसे पहले मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें। ये फूल गुलाबी रंग का ही हो। उसके बाद मां लक्ष्मी को पांच कौड़ी अर्पित करें और इन कौड़ी पर सिंदूर लगा दें। एक घी का दीपक मां के सामने जला दें और मां की पूजा शुरू करें। पूजा करते समय नीचे बताए गए चार मंत्रों का जाप करें। इन मंत्रों का जाप माला पर करें और कम से कम 21 बार करें।
लक्ष्मी को प्रसन्न करने के विशेष मंत्र –
- ॐ विद्या लक्ष्म्यै नम:
- ॐ सौभाग्य लक्ष्म्यै नम:
- ॐ अमृत लक्ष्म्यै नम:
- ॐ पहिनी पक्षनेत्री पक्षमना लक्ष्मी दाहिनी वाच्छा भूत-प्रेत सर्वशत्रु हारिणी दर्जन मोहिनी रिद्धि सिद्धि कुरु-कुरु-स्वाहा।
इन मंत्रों का जाप करने का लाभ –
- ये मंत्र चमत्कारी मंत्र माने गए हैं और इन मंत्रों का जाप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं।
- जो लोग सही से मां के इन मंत्रों का जाप करते है, उनकी हर आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है।
- किसी भी तरह की पैसों से जुड़ी परेशानी होने पर इन मंत्रों का जाप करें।
- अगर आप पर कर्ज चढ़ा हुआ है, तो अक्षय तृतीया के दिन ये मंत्र जरूर पढ़ें। ये मंत्र पढ़ने से कर्ज उतर जाता है।
मंत्रों का जाप करने के बाद मां लक्ष्मी जी की आरती भी करें –
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन * सेवत हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत,
मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
करें ये उपाय, खुल जाएगी किस्मत
- अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी मां की पूजा करने के दौरान उन्हें कौड़ी चढ़ाएं और पूजा खत्म होने के बाद इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी में रख दें। ये उपाय करने से लक्ष्मी मां का वास तिजोरी में हो जाएगा।
2. इस दिन विष्णु जी की पूजा करें और विष्णु जी को पीले रंग का वस्त्र अर्पित करें। पूजा पूरी होने के बाद इस वस्त्र में पांच हल्दी की गांठ डाल दें और ये वस्त्र व्यापार स्थल पर रख दें। ये उपाय करने से व्यापार में लाभ होने लग जाएगा।
3. अक्षय तृतीया की शाम मां लक्ष्मी को मीठी चीज का भोग लगाएं और इस भोग को प्रसाद के तौर पर गरीब लोगों में बांट दें। ऐसा करने से पैसे कमाने में जो बांधाए आ रही हैं वो दूर हो जाएगी।