Bollywood

लीक हुई रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट, अरहान पर लगा अकाउंट से लाखों निकालने का आरोप

बिग बॉस के 13वें सीजन के दौरान रश्मि देसाई और अरहान खान ने बड़ी सुर्खियां बटोरी। पहले तो दोनों के बीच रिश्ता बना और इसके बाद टूट भी गया। दरअसल अरहान खान की धोखाधड़ी सामने आ गई थी। अरहान की पहली पत्नी और बच्चे का रश्मि को पता चल गया। इसके बाद ऐसी भी खबरें आईं कि रश्मि की गैरमौजूदगी में उनके अकाउंट से अरहान खान ने पैसे निकाल लिए।

मामले में नया मोड़

इस मामले में अब एक नया मोड़ आता हुआ नजर आ रहा है। रश्मि देसाई के बैंक स्टेटमेंट के लीक होने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया में रश्मि के फैंस द्वारा इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसे शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि इस स्टेटमेंट से यह पता चल रहा है कि रश्मि देसाई के खाते से अरहान खान ने लाखों रुपए निकाल लिए। उन्होंने ऐसा तब किया जब रश्मि देसाई बिग बॉस में हिस्सा लेने की वजह से बिग बॉस के घर में कैद थीं।

कितनी है सच्चाई?

वैसे, जो बैक के स्टेटमेंट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसमें कितनी सच्चाई है और क्या वास्तव में यह रश्मि देसाई के बैंक अकाउंट का ही बैंक स्टेटमेंट है, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है। यहां तक कि एक्ट्रेस रश्मि देसाई की ओर से भी अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

अरहान को कर रहे ट्रोल


जो बैंक स्टेटमेंट इस वक्त सोशल मीडिया में वायरल होता हुआ नजर आ रहा है, उसमें शिवानी अजय कुमार देसाई लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि रश्मि देसाई का ओरिजिनल नाम शिवानी ही है। इस बैंक स्टेटमेंट को सोशल मीडिया में रश्मि देसाई के फैंस खूब शेयर कर रहे हैं और इसके जरिए अरहान खान को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

ये कर रहा ट्रेंड

इस वक्त सोशल मीडिया में #FraudArhaanKhan ट्रेंड कर रहा है।  रश्मि देसाई के फैंस की ओर से अरहान खान से उनके पैसे लौटाने को कहा जा रहा है। साथ ही वे अरहान खान को यहां चोर कहकर भी बुला रहे हैं। रश्मि देसाई के एक फैन की ओर से यह दावा भी किया गया है कि यह सब देखकर रश्मि देसाई डिप्रेशन तक में चली गई थीं। अरहान खान की वजह से उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, मगर रश्मि के फैंस जरूर उनकी रक्षा करेंगे।

सलमान ने किया था खुलासा

बिग बॉस के 13वें सीजन के दौरान रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच बड़ी नजदीकी देखी जा रही थी। इसी दौरान एक दिन सलमान खान ने रश्मि देसाई के सामने अरहान खान का सच उजागर कर दिया था। सलमान खान ने रश्मि देसाई को बताया था कि अरहान खान उनसे सच छिपा कर उन्हें धोखा दे रहे हैं। इसके बाद से ही रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते में तनाव पैदा हो गया था। तभी से रश्मि देसाई ने अरहान खान से दूरी बना ली थी।

पढ़ें Bigg Boss के बाद इस हाल में नजर आई रश्मि देसाई, ठेले से सब्जी लिए तो ठेलेवाले ने पहचाना तक नहीं

Back to top button