पाक मंत्री ने दी सरकार को सलाह, कहा- टांगें भी हो प्रोटेक्ट, नीचे से भी आ सकता है वायरस-Video
कोरोना वायरस से इस समय पूरी दिन के देश प्रभावित है और रोज हजारों की संख्या में लोगों की मौत इस घातक वायरस के कारण हो रही है। इस वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी, हाथों की सफाई और फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है। साथ में ही लोगों को घर में ही रहने को कहा जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान सरकरार की एक मंत्री का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान सरकार की ये मंत्री लोगों को अजीबोगरीब सलाह देती हुई नजर आ रही है। इस मंत्री का कहना है कि कोरोना हाथों और चेहरे के साथ साथ नीचे से भी आ सकता है।
दरअसल ये वीडियो इमरान सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री फिरदौस का है। इस वीडियो में फिरदौस लोगों को सलाह दे रही है कि वो कैसे कोरोना से बच सकते हैं। वीडियो में फिरदौस कहते हुए नजर आ रही है कि आपका जिस्म हो, टांगे हो, वो भी प्रोटेक्ट हों। ये नहीं कि मैं अपने चेहरे को प्रोटेक्ट कर लूं तो हो गया, वायरस नीचे से आ जाएगा। ये चीजें आपको साथ-साथ चलानी हैं। ये भी एक मेडिकल साइंस है और हमें इसके लिए मिलकर काम करना है।
Virus can enter neechay se, explains Firdous Ashiq Awan. ? pic.twitter.com/RziF4vW1lG
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) April 18, 2020
पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने डॉ. फिरदौस आशिक अवान का ये वीडियो साझा किया है और इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ”फिरदौस का कहना है कि वायरस नीचे से भी आ सकता है।” वहीं अब इस वीडियो को लेकर फिरदौस का मजाक बनाया जा रहा है और लोग उनकी इस सलाह को गलत बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि वो पूरी तरह से गलत है। डब्लूएचओ या अन्य किसी हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने ऐसा कहीं नहीं कहा है। नायला इनायत ने डॉ. फिरदौस आशिक अवान की ये वीडियो 18 अप्रैल को शेयर की थी। जिसे अभी तक 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स किया गया है। ट्विटर पर लोगों के अजीब रिएक्शन्स आ रहे हैं।
कोरोना वायरस से पाकिस्तान में 8,348 लोग संक्रमित हैं और सबसे ज्यादा पंजाब प्रांत से कोरोना वायरस के केस आ रह हैं। पंजाब प्रांत में अब तक 3,822, सिंध में 2,537, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,137, बलूचिस्तान में 376, गिलगित-बाल्टिस्तान में 257, इस्लामाबाद में 171 मामले सामने आए हैं। वहीं रविवार को पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 869 नए मामले सामने आए थे।
नहीं कर रहे नियमों का पालन
कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान ने अपने देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है और मजिस्दों को बंद कर दिया है और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा रखी है। लेकिन इसके बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं रमजान के महीने में मजिस्दों को खोलने की मांग भी पाक सरकार से की जा रही है। ताकि इस पवित्र महीने में लोग मजिस्द जा सकें।