Trending

यह पाँच उपायों को अपना कर शौचालय को वास्तु दोष से मुक्त बना सकते हैं आप

यह पाँच उपायों को अपना कर शौचालय को वास्तु दोष से मुक्त बना सकते हैं आप

अगर वास्तुशास्‍त्र की मानें तो शौचालय और स्नानघर में वास्तुदोष होने पर इससे न स‌िर्फ घर की आर्थ‌िक स्‍थ‌ित‌ि प्रभाव‌ित होती है परंतु इससे उस घर में निवास करने वाले लोगों के स्वास्‍थ्‍य पर भी असर बुरा होता है। इसल‌िए अपने घर में मौजूद स्नान घर और शौचालय के वास्तु दोष को दूर कर लें आजमा सकते हैं कुछ आसान से उपाय।

 cheeni

वास्तु व‌िज्ञान के अनुसार शौचालय और स्नानघर एक साथ नहीं होना चाह‌िए। लेक‌िन बड़े शहरों में जगह की कमी के कारण स्नान घर और शौचालय साथ होते हैं ज‌िससे वास्तु दोष बनता है। इस तरह के दोष को दूर करने के ल‌िए शौचालय में शीशे की कटोरी में नमक भरकर रखना चाह‌िए और सप्ताह में इसे बदलते रहना चाह‌िए।

 mirr

घर में उत्तर पूर्व द‌िशा में शौचालय और स्नान घर है तो बाहरी दीवार पर उत्तर या पूर्व की ओर एक आइना लगाना चाह‌िए।

pyra

पिरमिड अपने शौचलाय की दक्षिणी दीवार में लगाए। यह वास्तु दोष को दूर करने में बहुत ही कारगर माना जाता है।

tool

स्नानघर में नीले रंग की बाल्टी और मग का प्रयोग करना चाह‌िए।

शौचालय और स्नान घर का दरवाजा हमेशा बंद रखें साथ ही दरवाजे के ठीक सामने आइना नहीं लगाएं।

Back to top button