Trending
यह पाँच उपायों को अपना कर शौचालय को वास्तु दोष से मुक्त बना सकते हैं आप
अगर वास्तुशास्त्र की मानें तो शौचालय और स्नानघर में वास्तुदोष होने पर इससे न सिर्फ घर की आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है परंतु इससे उस घर में निवास करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर बुरा होता है। इसलिए अपने घर में मौजूद स्नान घर और शौचालय के वास्तु दोष को दूर कर लें आजमा सकते हैं कुछ आसान से उपाय।
वास्तु विज्ञान के अनुसार शौचालय और स्नानघर एक साथ नहीं होना चाहिए। लेकिन बड़े शहरों में जगह की कमी के कारण स्नान घर और शौचालय साथ होते हैं जिससे वास्तु दोष बनता है। इस तरह के दोष को दूर करने के लिए शौचालय में शीशे की कटोरी में नमक भरकर रखना चाहिए और सप्ताह में इसे बदलते रहना चाहिए।