कंगना रनौत ने किया अपनी बहन रंगोली चंदेल का सपोर्ट, फराह खान को दिया करारा जवाब
रंगोली ने देश में डॉक्टर्स पर हमला करने वाले गुंडों पर कार्रवाई की बात स्पष्ट शब्दों में कही तो ट्विटर ने उनका एकाउंट ससपेंड कर दिया था
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है, एक बार फिर रंगोली चंदेल सुर्खियों का विषय बनी हुई है, आपको बता दें कि सुजैन खान की बहन फराह अली खान ने रंगोली के ट्विटर पर एक लंबा नोट लिखा था जिस नोट के अंदर उन्होंने कहा था कि एक समुदाय के खिलाफ घृणा फैलाना अस्वीकार्य है, इस पर कंगना रनौत ने जवाब दिया है, रंगोली के ट्वीट से सिलेक्टिव कोट करने का आरोप लगाया गया है, गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का टि्वटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था, सुजैन खान की बहन फराह अली खान, रीमा कागती, कुब्रा सैत ने इनके ट्वीट को रिपोर्ट करके निलंबित करा दिया था, रंगोली चंदेल के ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने के बाद फराह अली खान ने कंगना रनौत के नाम एक सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा नोट लिखा है, जहां पर उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि एक समुदाय के खिलाफ घृणा फैलाना अस्वीकार्य है, उन्होंने बताया कि किस वजह से रंगोली के उस आपत्तिजनक ट्वीट को रिपोर्ट किया गया था।
My dear Kangana,
Yours trulyFarah Khan Ali ? pic.twitter.com/kG1lm7E7qe
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 18, 2020
फराह खान ने कंगना रनौत के नाम लिखे हुए नोट में लिखा था कि “मुझे शुरुआत करने से पहले यह बताना है कि मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, उन्होंने बताया कि मैं आपके काम को बेहद पसंद करती हूं, आप एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री है, वैसे रंगोली के साथ मेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं है, फरहा खान ने आगे लिखते हुए कहा कि “मैंने रंगोली के ट्वीट पर इसलिए आपत्ति जताई थी क्योंकि उन्होंने खासतौर पर अपने ट्वीट में मुल्ला, धर्मनिरपेक्ष मीडिया के अलावा “नाजी” शब्द का इस्तेमाल किया था, उन्होंने मुल्ला और धर्मनिरपेक्ष मीडिया दोनों को लाइन में खड़ा होकर उन्हें गोली मार कर उड़ा देने की बात कही थी।
कंगना रनौत भी अपनी बहन रंगोली चंदेल के सपोर्ट में फरहा खान के बयान पर जवाब दिया है, इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने यह बात कही थी कि अगर कोई ऐसा ट्वीट बता दे जिसमें रंगोली ने कुछ भी आपत्तिजनक लिखा है तो वह अपनी बहन के साथ मिलकर सभी से सार्वजनिक तौर पर इसके लिए माफी मांगेंगे, उन्होंने वीडियो के माध्यम से कहा कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए गए हैं, कंगना ने फराह से कहा कि रंगोली के शब्दों को वह सिलेक्टिवली कोट ना करें, कंगना रनौत ने लिखा की प्रिय फरहान खान अली, रंगोली चंदेल के ट्वीट को सिलेक्टिवली करने के बजाय पूरा कंटेंट डालें, उसने डॉक्टरों पर हमला करने वालों की निंदा करके शुरुआत की और इन मुल्लों को संदर्भित किया, जिसका अर्थ हमला करने वाले थे।
Never did she compare herself to a nazi. She wrote ‘they may call us Nazi’, Referring to the slurs she recieved. Kindly dont twist words to suit your distorted narrative.
Team #KanganaRanaut (2/2)— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 18, 2020
कंगना राणावत ने आगे लिखते हुए यह बताया कि उन्होंने कभी भी खुद की तुलना नाजी से नहीं की, उन्होंने लिखा कि वह हमें नाजी कह सकते हैं, जो उनको कई बार कह कर ट्रोल भी किया गया है, कंगना रनौत ने कहा कि कृपया करके आप किसी भी बात को गलत दिशा में ना ले जाए, आप शब्दों को गलत दिशा में ना मोड़ें।