खुशखबरी: कोरोनावायरस के बढ़ते मामले हुए 40% कम, 80 प्रतिशत लोग ठीक होकर जा रहे घर
कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. बीते 14 अप्रैल को खत्म होने वाले लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. जब से लॉकडाउन हुआ है तब से सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हो गए हैं. लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है. वे बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर जा सकते हैं. जो ऐसे ही बिना वजह बाहर निकल रहा है, उस पर कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के लिए बता दें कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या अब तक 452 तक पहुंच गयी है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 11,616 है. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,007 नए मामले सामने आये हैं, जिनमें से 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. लेकिन इसी बीच एक खुशखबरी भी आई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए लेटेस्ट बुलेटिन में बताया गया है कि अन्य बड़े देशों की तुलना में भारत में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी अच्छी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बाकी बड़े देशों की तुलना में भारत में 80 प्रतिशत लोग ठीक हो रहे हैं.
लव अग्रवाल (स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव) ने कहा कि हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है. इसकी वैक्सीन जल्द से जल्द तैयार करने की कोशिश जारी है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से हो रही लोगों की मौतें चिंता का विषय है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे देशों की तुलना में कोरोना वायरस के मामले में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है.
लव अग्रवाल ने यह भी कहा कि कोरोना के केसों में अब गिरावट आ रही है. इसके मामले 40 प्रतिशत तक कम हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 7 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने होने की दर में कमी आई है. उनके अनुसार इस बीमारी से अब तक 13.06 फीसदी लोग ठीक ही चुके हैं.
पढ़ें कोरोना रिपोर्ट आते ही जमात के प्रमुख मौलाना साद ने बदला ठिकाना, बेटे ने कहा- उन्हें कोरोना…