Trending

नयनतारा ने प्रभुदेवा की पत्नी से मांगी थी प्रभुदेवा से शादी करने की इजाजत, जाने आगे का किस्सा

मशहूर फिल्म निर्देशक, अभिनेता और कोरियोग्राफर प्रभु देवा को कौन नहीं जानता, इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से काफी नाम कमाया है, प्रभु देवा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांस कोरियोग्राफर से की थी, लेकिन इनको अभिनय करने का बहुत ही शौक था, जो इन्होंने पूरा किया, उन्होंने वर्ष 1994 में फिल्म “इंदु” की थी, वैसे इन्होंने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है और इनको कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं, जैसा कि आप लोग जानते हैं प्रभुदेवा एक बहुत ही अच्छे डांसर हैं और इसके लिए इनको दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया है, वैसे देखा जाए तो प्रभु देवा अपने डांस के लिए तो मशहूर है लेकिन यह अपने काम की वजह से भी जाने जाते हैं.

अक्सर यह अपने डांस और काम को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इनके निजी जीवन और अफेयर से जुड़ी हुई खबरें भी चर्चा का विषय बनी हुई थी, जी हां, आज हम आपको इनके निजी जीवन के एक किस्सा बताने वाले हैं जिसमें इनकी गर्लफ्रेंड नयनतारा ने इनकी पहली पत्नी राम लता को फोन करके प्रभुदेवा के साथ शादी करने के लिए इजाजत मांगी थी।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि प्रभु देवा ने वर्ष 1995 में राम लता से विवाह किया था, प्रभु देवा से शादी करने के बाद राम लता ने अपना नाम लता रख लिया था, इनके 3 बच्चे भी हुए थे, परंतु वर्ष 2008 में इनके बेटे विशाल की जान कैंसर की वजह से चली गई थी, जब इनके परिवार में परेशानियां आने लगी और इनका परिवार टूटने लगा तब प्रभु देवा की जिंदगी में नयनतारा आई थी, जिसकी वजह से प्रभु देवा और उनकी पत्नी लता के बीच संबंध बिगड़ने लगे और आखिर में प्रभु देवा की पत्नी ने इनसे अलग होने का निर्णय ले लिया था, लता ने वैसे तो अपनी शादी को बचाने की अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की थी, परंतु वह अपनी शादी बचाने में सफल ना हो पायी।

प्रभु देवा की पहली पत्नी लता उस समय के दौरान अपने इस रिलेशनशिप के बारे में मीडिया से बातचीत कर रही थी, तब नयनतारा ने उनको फोन करके प्रभु देवा की दूसरी शादी के लिए उनसे मंजूरी मांगी थी, लता ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि जैसे ही नयनतारा का फोन आता था प्रभु देवा घर पर एक पल के लिए भी नहीं रुकते थे, उन्होंने यह भी बताया था कि जब उनके बेटे की जान गई थी तब भी वह अगले दिन ही घर से निकल गए थे और यह सब करने के लिए प्रभु देवा को नयनतारा ने कहा था, आगे बताते हुए कहा कि प्रभु देवा को नयनतारा ने पैसे देने से मना भी किया था, तब उन्होंने फैमिली कोर्ट की तरफ अपना रुख किया ताकि उनका जो हक है वह उनको मिल सके।

खबरों के अनुसार ऐसा भी बताया जाता है कि प्रभु देवा ने नयनतारा से शादी करने के लिए लता को तीन करोड़ रुपए के अतिरिक्त कुछ सोने के सिक्के और 85 लाख के नेकलेस उपहार के रूप में दिए थे, बाद में प्रभु देवा ने खुद मीडिया के सामने नयनतारा को स्पेशल बताया था और उनसे शादी करने के बारे में मीडिया पर कही थी, नयनतारा ने अपनी कलाई पर प्रभु देवा के नाम का टैटू भी बनवाया था, बाद में प्रभु देवा ने अपनी पहली पत्नी लता को तलाक देकर नयनतारा से शादी कर ली थी परंतु इन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया, बाद में वर्ष 2015 में विग्नेश शिवन से नयनतारा ने विवाह कर लिया था।

Back to top button