Bollywood

रनबीर-आलिया के करीब रहे इस शख्स का कोरोना से निधन, आलिया ने कहा- दिल टूट चुका है…..

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं और देश में 420 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

भारत में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में करीब 826 नए मामले भी सामने आ चुके हैं। वहीं अब 420 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है। इस भयानक महामारी में बहुत से लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। इस लिस्ट में आलिया और रनबीर के एक बेहद करीबी का नाम भी जुड़ गया है जिनकी कोरोना के कारण मौत हो गई है। इस खबर ने आलिया और रनबीर दोनों को ही दुखी कर दिया है।

रनबीर-आलिया के फेवरेट सर्वर थे रोनाल्ड

बता दें कि रनबीर और आलिया के ये चहेते कोई और नहीं बल्कि ताज होटल के रिटायर्ड कर्मचारी रोनाल्ड डीमेलो हैं जो इन दोनों के फेवरेट सर्वर रहे हैं। उनकी मौत की खबर पर आलिया ने गहरा दुख जाहिर किया। आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट सर्वर के बारे में लिखा औऱ साथ ही अपने रनबीर और रोनाल्ड की एक तस्वीर भी शेयर की।

आलिया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- रोनाल्ड डिमेलो के निधन की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है। वो सच में एक दयालु, नर्मदिल, प्रोफेशनल और अपने काम में माहिर शख्स थे। उन्होंने कई बार हमें सर्व किया था। वो एक ऐसे इंसान थे जो हमेशा पूछते कि आज तुम्हारा दिन कैसा गया। ये तस्वीर उस दिन की है जब वो रेस्टोरेंट से रिटायर हो रहे थे। तब हमने उनके साथ ये तस्वीर खिंचवाई थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

बता दें की रनबीर और आलिया ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के वक्त एक दूसरे के करीब आ गए थे और तबसे लगभग हर जगह साथ ही जाते थे। रोनाल्ड के साथ ये तस्वीर भी दोनों ने साथ में ही क्लिक करवाई थी। उनके फेवरेट सर्वर के निधन से आलिया को बहुत दुख हुआ है। ताज में आलिया और रनबीर के फेवरेट सर्वर रोनाल्ड थे जो उनके जैसे कई लोगों की शाम खूबसूरत बनाते थे।

महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

बता दें कि रोनाल्ड के अलावा और कई मशहूर लोग भी इस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के केसेज सबसे ज्यादा हैं और लगातार ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। यहां पर तीन हजार से ज्यादा संक्रमित लोग हैं और लगभग 70 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में लॉकडाउन के बाद भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं और लोग इस बीमारी से बहुत उच्च स्तर पर प्रभावित हो रहे हैं।

कोरोना के देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके चलते इस वक्त बहुत सारा काम रुका हुआ है। फिल्म सिलेब्रिटीज भी इन दिनों घर पर आराम फरमा रहे हैं। बहुत से स्टार का वीडियो सामने आया है जिसमे वो घर की साफ-सफाई कर रहें या फिर कुछ खाना बना रहे हैं। आलिया भी इन दिनों क्वरांटाइन में अपना समय बिता रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया रनबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रहमास्त्र में नजर आएंगी। अभी कुछ समय पहले आलिया और रनबीर की ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने इन सारी बातों को अफवाह बताया है। बहुत जल्द स्थिति सामान्य होने के बाद दोनों पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।

Back to top button