74 साल के बुजुर्ग पेंशन के पैसे से मास्क बनाकर बांट रहे लोगों को, PM मोदी भी हुए भावुक
अद्भुत और प्रेरक मिसाल! विषम परिस्थितियों में किया गया यह नेक कार्य हर भारतवासी को प्रेरित करने वाले हैं
दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई अपना योगदान देने में लगा हुआ है। पुलिसकर्मियों के साथ डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाईकर्मी भी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरीके से कोरोना पर नियंत्रण पाया जाए। इस वक्त देश में हालात बिल्कुल भी सही नहीं चल रहे हैं। देशवासियों को इस वक्त PPE किट की बड़ी आवश्यकता है। यही एक तरीका है जिसके जरिए इस वक्त कोरोना वायरस से किसी तरह से आजादी पाई जा सकती है। दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो इस वक्त मास्क और सैनिटाइजर की कमी को पूरा करने के लिए जी-जान से प्रयास कर रहे हैं। वे दूसरों की मदद के लिए लगातार सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में लोगों की मदद करने का जिम्मा योग राज मांगे नाम के एक शख्स ने उठाया है। ये जम्मू व कश्मीर के रहने वाले हैं। देश की सेवा के लिए जो इन्होंने काम किया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम ही होगी। जी हां, योग राज मांगे ने दरअसल अपनी पेंशन में मिलने वाले पैसों से जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क तैयार किए हैं और इन मास्क को उन्होंने लोगों में बांटा है। योग राज मांगे ने जो यह नेक काम किया है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी 74 साल के बुजुर्ग के जज्बे को सलाम किया गया है।
PIB ने बताया असली कोरोना वॉरियर
Corona Warrior: Yog Raj Mengi, 74-year-old wanted to do something for those engaged in the war against #Covid19. Though his capacity is limited, he still distributed over 6000 masks made by him from his monthly pension. #IndiaFightsCorona
Via @ddnews_jammu @PIB_India pic.twitter.com/x4ZIu6DYnt— PIB in Jammu and Kashmir (@PIBSrinagar) April 15, 2020
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी कि पीआईबी की ओर से एक 37 सेकंड का वीडियो रिलीज किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि 74 वर्ष के कोरोना वॉरियर योग राज मांगे जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाह रहे हैं। उन लोगों की ये सहायता कर रहे हैं, जो कोविड-19 के संकट से जूझ रहे हैं। अपनी पेंशन के पैसों से इन्होंने 6 हजार से भी अधिक लोगों के लिए मास्क तैयार किए हैं और इनके बीच इनका वितरण किया है।
PM मोदी ने भी की सराहना
Proud of citizens like him! They are adding so much might in the battle against COVID-19. https://t.co/nPCAsn9mUQ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रसार भारती न्यूज़ सर्विस के ट्वीट को री-ट्वीट किया गया है। साथ ही इसमें लिखा गया है कि ऐसे नागरिकों पर हमें फक्र है। COVID-19 के खिलाफ जंग में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। गौरतलब है कि योग राज मांगे की ओर से लोगों में अब मुफ्त में राशन भी वितरित किए जा रहे हैं।
जनता भी कर रही सलाम
बहुत बढ़िया काम। एक फौजी का सैल्यूट आपको #जय_हिन्द_जय_भारत_वंदेमातरम्
— रविन्द्र फौजी ® ?? (@ravinderraghu81) April 16, 2020
अद्भुत और प्रेरक मिसाल!
विषम परिस्थितियों ये नेक कार्य हर भारतवासी को प्रेरित करने वाले हैं
— Shruti Sharma (@sharmashruti01) April 16, 2020
सोशल मीडिया में जनता की ओर से भी इस कोरोना वॉरियर को सलाम किया जा रहा है। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि कोरोना को हराना है, भारत को जीतना है। उसी तरीके से श्रुति शर्मा नाम की एक यूजर ने इसे अद्भुत और प्रेरक मिसाल बताया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि विषम परिस्थितियों में इस तरह के नेक काम से हर भारतवासी को प्रेरणा मिलेगी। रविंद्र फौजी नाम की एक यूजर ने इसे बहुत बढ़िया काम बताया है और लिखा है कि एक फौजी का आपको सैल्यूट। जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम।
पढ़ें पीएम मोदी ने 30 अप्रैल के बदले 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, जानिये इस की असली वजह