समाचार

एक तरफ़ा कार्रवाई में ट्विटर ने किया रंगोली चंदेल का एकाउंट सस्पेंड, मुरादाबाद घटना पर ट्वीट किया था

आप हिंदू देवी-देवताओं और पीएम को आतंकी कह सकते हैं लेकिन स्वास्थ्य कर्ताओं और पुलिसकर्मियों पर पथराव के खिलाफ नहीं लिख सकते

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत की बड़ी बहन का ट्विटर एकाउंट निलंबित कर दिया गया है। दरअसल हाल ही में रंगोली चंदेल ने मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर एक ट्वीट किया था और अपने ट्वीट में विवादास्पद बयान दिया था। रंगोली चंदेल के इस ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई थी और मशहूर ज्वैलरी डिजाइनर और बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट कर लिखा था कि रंगोली चंदेल के ट्विटर एकाउंट को निलंबित कर देना चाहिए।

 रंगोली चंदेल ने यह ट्वीट किया था जो कई लोगों को पसंद नहीं आया

ट्विटर पर धार्मिक नफरत फैलाना कोई नयी बात नहीं है, लेकिन जो लोग रंगोली चंदेल के खिलाफ खुल कर सामने आये हैं यही लोग दम दबा  कर भाग जाते हैं जब एक हिन्दू धर्म के ऊपर लोग अपमानजनक टिपण्णी करते हैं । यहां एजाज खान जैसे लोग तो बच जाते हैं क्यों की एक ख़ास वर्ग के लोग हिन्दू धर्म के खिलाफ गंदे टिपण्णी करने को ग़लत नहीं मानते हैं ।

आप हिंदू देवी-देवताओं और पीएम या गृहमंत्री को आतंकी कहकर मजा बना सकते हैं। लेकिन स्वास्थ्य कर्ताओं और पुलिसकर्मियों पर पथराव के खिलाफ नहीं लिख सकते। ऐसा करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है।

एजाज खान ने क्या लिखा था ज़रा वो भी देख लीजिये

 

 

 

ट्विटर एकाउंट निलंबित होने के बाद फराह खान अली ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, शुक्रिया ट्विटर और ट्विटर इंडिया। मैंने इस ट्वीट को इसलिए रिपोर्ट किया था। क्योंकि उन्होंने एक खास समुदाय को निशाना बनाया था और लिबरल मीडियो को लाइन में खड़ा करके गोली मारने को कहा। उन्होंने अपनी तुलना नाजी से भी की।

फराह खान अली के अलावा एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने भी रंगोली चंदेल का एकाउंट निलंबित करने की मांग की थी और कहा था कि “मैंने रंगोली को ब्लॉक कर दिया है और उनके खिलाफ ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराया है। इतना ही नहीं कुब्रा सैत ने अपने इस ट्वीट को मुंबई पुलिस, सीएमओ महाराष्ट्र और उद्धव ठाकरे के कार्यालय के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया था और लिखा था कि इस तरह का नफरत फैलाना गैर जिम्मेदाराना है।

वहीं जब फराह खान अली ने रंगोली चंदेल के इस ट्वीट पर आपत्ति जताई थी और रंगोली चंदेल को गिरफ्तार करने की मांग की थी। तो रंगोली चंदेल ने एक रि-ट्वीट कर फराह खान अली के पति पर आपत्ति जनक बातें कही थी।

पहले भी किए हैं ट्वीट

अपना ट्विटर एकाउंट सस्पेंड किए जाने रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर पक्षपाती और भारत विरोधी का आरोप लगया है।

रंगोली चंदेल ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘ये पूरी तरह से पक्षपाती कदम है। ये अमेरिकन प्लैटफॉर्म है और हम सभी जानते हैं कि ये किस तरह से पक्षपात करते हैं। ये भारत विरोधी है। आप हिंदू देवी-देवताओं और पीएम या गृहमंत्री को आतंकी कहकर मजा बना सकते हैं। लेकिन स्वास्थ्य कर्ताओं और पुलिसकर्मियों पर पथराव के खिलाफ नहीं लिख सकते। ऐसा करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है। ये क्या है?’

बता दें कि चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा बेबाकी होकर अपनी राय रखती रहती है। कुछ दिनों पहले ही ट्विटर ने रंगोली को एकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी दी थी। लेकिन फिर भी रंगोली ने एक और विवादित पोस्ट किया और इस पोस्ट के कारण उनका एकाउंट सस्पेंड किया है।

गौर है कि लॉकडाउन के दौरान रंगोली अपनी बहन और परिवार वालों के साथ हिमाचल प्रदेश में है।

Back to top button