पापा को गले लगाना चाहती हैं बच्ची, बेबस पिता दरवाजे के बाहर से देखता रहा, Video वायरल
कोरोना वायरस ने हर किसी के जीवन को किसी ना किसी रूप में प्रभावित किया हैं. पूरी दुनिया में लोग इस ख़तरना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. इस वायरस से सबसे बड़ा खतरा इसके संक्रमण फैलाने की स्पीड से हैं. कोरोना वायरस आम फ़्लू की तुलना में तीन गुना ज्यादा गति से फैलता हैं. इसलिए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बहुत सावधान बरतने की जरूरत होती हैं. यदि आप एक कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं या उसके संदिग्ध भी हैं तो आपको खुद को सभी से अलग थलग कर लेना चाहिए. इससे इस वायरस के आपके परिवार या समाज में फैलने के चांस भी कम हो जाते हैं.
इस बीच इन दिनों इंटरनेट पर कई ऐसी तस्वीरें और विडियोज भी वायरल हो रहे हैं जिनमें माता पिता कोरोना के कारण अपने बच्चों को गले तक नहीं लगा पा रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा हर पेरेंट्स के लिए प्राथमिकता होती हैं. ऐसे में जो भी कोरोना से संक्रमित है या जिन्हें इसका शंका हैं वे अपने बच्चों से दूरी बनाए हुए हैं. हालाँकि मासूम बच्चे इस बात से अंजान हैं. उन्हें तो बस अपने माता या पिता की गोद में जाने की तड़प होती हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस विडियो को ही ले लीजिए.
दरअसल इन दिनों ट्विटर पर एक विडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में एक पिता और उसकी छोटी सी बेटी हैं. बेटी घर के अंदर हैं जबकि पिता मास्क लगाए घर के बाहर हैं. इन दोनों के बीच बस एक कांच की दिवार हैं. बच्ची अपने पापा को देखते ही बाहर जाने की जिद करती हैं. उसे पापा की गोद में जाना हैं और गले लगाना हैं. हालाँकि उसके पेरेंट्स चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकते हैं. जब बच्ची पापा के पास जाने के लिए रोती हैं तो उसके पिता बेटी को समझाते हैं और फुसलाकर चुप कराने की कोशिश करते हैं.
पिता यहाँ सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख रहे हैं ताकि बच्ची इस वायरस की चपेट में ना आ जाए. यह विडियो देखने में बहुत भावुक कर देने वाला हैं. जिसने भी ये विडियो देखा वो इमोशनल हो गया. इस विडियो को ट्विटर पर @ThePlacardGuy नाम के यूजर ने साझा किया हैं. इस विडियो के साथ उसने कैप्शन में लिखा हैं “इस विडियो को देख में सच में बहुत दुखी हो गया हूँ.’ ट्विटर पर इस विडियो को अभी तक 71 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. चलिए आप भी पहले ये दिल को रुला देने वाला विडियो देख लीजिए.
This has made me real sad pic.twitter.com/mkY8GvuCmb
— Madhur (@ThePlacardGuy) April 15, 2020
हमें उम्मीद हैं कि आपको ये विडियो पसंद आया होगा. यदि आपके अंदर भी कोरोना के लक्षण हैं तो खुद को अलग थलग कर लीजिए. यदि आप कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में भी ज्यादा आते हैं तो आपको भी इसके होने का खतरा बना ही रहता हैं. ऐसे में उस व्यक्ति को घर के बाकी सदस्यों से दूरी बनाकर ही रखना चाहिए. खासकर घर के बूढ़े या बीमार लोगो को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैं. इनका इम्यून पॉवर कमजोर होने के कारण कोरोना इनके लिए ज्यादा घातक हैं.