मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला में बुरी तरह घायल हुए डॉक्टर, देखिये पथराव का वीडियो
मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने वाले लोगों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल टीम और पुलिस की टीम पर हमला करने वाले लोगों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है और इन आरोपियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत केस दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना वायरस की जांच करने गई मेडिकल टीम और पुलिस की टीम पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया था और एंबुलेंस पर पत्थर फेंके गए थे। दरअसल मुरादाबाद के हॉटस्पॉट नवाबपुरा में आज डॉक्टरों की एक टीम गई थी और मेडिकल टीम पर यहां के लोगों ने छतों से ईंट और पत्थर फेंके थे।
हुई कई लोग घायल
इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। इस इलाके में कुछ दिनों पहले ही कोरोना के कुछ मामले सामने आए थे। वहीं आज मेडिकल टीम इस इलाके में रहने वाले कोरोना संदिग्ध को लेने के लिए आई थी।
Moradabad: Some people pelted stones at medical team&police which had gone to take a person possibly infected with #COVID.”When our team boarded ambulance with patient,suddenly crowd emerged&started pelting stones.Some doctors are still there.We are injured,”says ambulance driver pic.twitter.com/Rpo5jDRuJY
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2020
देखें पथराव का वीडियो
#UPDATE Today a very unfortunate incident took place in Moradabad. A team of doctors had gone to take family of #COVID19 positive patient (who died recently), to take them to a quarantine facility. 3 people injured including a doctor & pharmacist: Dr SP Garh,Chief Medical Officer https://t.co/BFh2Ply4fO pic.twitter.com/tDgI9cLWmE
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2020
मेडिकल टीम को इलाके में देख लोगों ने इनपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। वहीं इस हादसे के बाद इस इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया और हालातों पर काबू पाया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उठाए सख्त कदम
इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।’
मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है।
ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 15, 2020
लोगों द्वारा किया जा रहा हमला
इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में भी ऐसी घटना हुई थी। इस जगह पर मेडिकल टीम पर लोगों ने हमला किया था। इस हमले में महिला डॉक्टरों पर पत्थर फेंके गए थे और दो महिला डॉक्टर इस हमले में घायल भी हो गई थी। मेडिकल टीम पर हमला करने वाले आरोपियों पर राज्य सरकार ने केस दर्ज किया था।
गौरतलब है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है और इस बीमारी से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इस राज्य में 660 लोग इस वायरस से ग्रस्त हो गए हैं। अभी तक कोरोना से इस राज्य में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस राज्य के सभी हॉटस्पॉट इलाकों को सील कर दिया गया है। ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
इस समय महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस पाए गए हैं। इस राज्य में 2 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त हो गए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली है। दिल्ली में कोरोना के 1500 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं 1200 से अधिक केसों के साथ तीसरे स्थान पर तमिलनाडु राज्य है।