Bollywood

इस सीन की शूटिंग के दौरान ट्रेन के सामने आ गए थे सलमान खान, बाल-बाल बची थी जान

सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। किसी फिल्म में वो लवर ब्वॉय बने नजर आए तो किसी फिल्म में संस्कारी बेटा। पिछले काफी समय से सलमान चुलबुल पांडे जैसे किरदार में नजर आ रहे हैं। इन फिल्मों के बीच एक फिल्म ऐसी थी जिसमें सलमान खान की एक्टिंग को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। ये फिल्म थी तेरे नाम जिसे रिलीज हुए 17 साल बीत चुके हैं। इस फिल्म में सलमान ने ना सिर्फ अच्छी एक्टिंग की थी बल्कि उनके हेयर कट देखकर फैंस पागल हो गए थे। हालांकि इस फिल्म के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ था जब सलमान की जान जाते जाते बची थी।

क्रू मेंबर्स ने बचाई थी जान

सलमान ने कई फिल्म में एक्शन रोल किए हैं। फिल्म तेरे नाम में भी उन्होंने राधे नाम के एक ऐसे अक्खड़ किस्म  के लड़के का रोल निभाया था जिसे एक सीधी साधी लड़की निर्जरा से प्यार हो जाता है। हालांकि उसके स्वभाव के कारण उसकी कई लोगों से दुश्मनी रहती है और इसी दुश्मनी के चलते वो लोग राधे का सिर बुरी तरह घायल कर देते हैं और राधे पूरी तरह अपनी याद्दाश्त खो देता है। इस फिल्म में ऐसा ही एक एक्शन सीन करना सच में सलमान के लिए खतरनाक साबित हो गया था।

फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान को रेलवे ट्रैक पर एक सीन शूट करना था। वो अपने रोल में इतना डूब गए कि उन्हें ध्यान नहीं रहा कि ट्रेन करीब आ रही है। ट्रेन सलमान के बिल्कुल करीब आ गई, लेकिन वो अपने सीन में खोए रहे। इसके बाद कुछ लोगों सलमान को ट्रेन के करीब देकर धक्का दे दिया और इस तरह उनकी जान बची।

तेरे नाम से खुश नहीं थे सलमान

इस फिल्म में सलमान के साथ भूमिका चावला भी मुख्य किरदार में थी। इस फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था। तेरे नाम को पर्दे पर गजब सफलता मिली और फैंस इस फिल्म के दीवाने हो गए। इतना ही नहीं इस फिल्म में सलमान की हेयर स्टाइल भी खूब ट्रेंड करने लगी थी। लड़के वैसे ही हेयर स्टाइल रखने लगे थे। हालांकि इस फिल्म को करने के बाद सलमान खुश नहीं थे।

दरअसल फिल्म में सलमान ने जिस राधे नाम का किरदार निभाया था वो उस लड़की को अगवा कर लेता है जो उसे प्यार करने से मना कर देती है। इसके बाद वो उससे बुरा बर्ताव भी करता है। सलमान का कहना था कि वो ऐसी फिल्म नहीं करना चाहते जहां उनके इस रोल को देखकर युवा गलत सीख ले और इन हरकतों को सही मानें। इस पर फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक ने उन्हें समझाते हुए कहा था कि हर तरह का किरदार फिल्म में दिखाया जाना चाहिए, लेकिन जरुरी ये है कि अंत में बुरे किरदार की जीत नहीं होनी चाहिए।

बता दें की सलमान अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर काफी सख्ती बरतते हैं। उनका मानना है कि वो कभी भी फिल्मों में किसिंग सीन या ऐसे सीन नहीं दे सकते जो उनका परिवार एक साथ बैठकर ना देख सके। ये ही वजह है की सलमान की किसी फिल्म में उनका कोई भी इंटीमेट सीन देखने को नहीं मिलता। सलमान लॉकडाउन से पहले दबंग 3 में नजर आए थे। लॉकडाउन के चलते आज कल सलमान पनवेल फॉर्म हाउस में अपने भतीजे के साथ समय बिता रहे हैं।

Back to top button