मौत के मातम के बीच भी नहीं थम रही केजरीवाल की प्रचार की भूख, यह तो सच में हद है
दिल्ली में जो रेड और ऑरेंज जोन वाले इलाके हैं वहां दिल्ली सरकार की ओर से स्पेशल सैनिटाइजेशन अभियान को शुरू कर दिया गया है। लेकिन ख़ास बात यह है की पब्लिसिटी करने का आम आदमी पार्टी कोई मौका नहीं छोड़ रही है
आम आदमी पार्टी अपनी पब्लिसिटी कर रहा है
Massive sanitisation drive underway in Delhi. 60 machines, including 10 hi-tech Japanese machines, have been deployed pic.twitter.com/pwdb5CVNud
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 13, 2020
पाई इंडस्ट्रीज की ओर से दिल्ली सरकार को 10 हाईटेक मशीनें मिली हैं। ये मशीनें बड़ी ताकतवर हैं। 20 हजार स्क्वायर मीटर के इलाके को सैनिटाइज कर पाने में महज घंटा भर में एक मशीन सक्षम है। ये सारी चीजें तो ठीक हैं, मगर इन मशीनों के ऊपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो भी लगी हुई है। सोशल मीडिया में जब इन मशीनों की तस्वीरें सामने आईं तो इसके बाद लोग इसे देखकर बुरी तरह भड़क गए। लोग यह कहने लगे हैं कि इस वक्त जब पूरा देश कोरोना संकट का सामना कर रहा है तो इस परिस्थिति में भी आम आदमी पार्टी को अपनी पब्लिसिटी करने की सूझ रही है।
सीएम की तस्वीर देख भड़के यूजर्स
Apna poster kyu laga rakha hai gadi k aage…khud hi chala lete agar publicity hi karni hai to???
— Sachin Panwar सचिन पँवार ?? (@RealSachin95) April 13, 2020
सोशल मीडिया में यूजर्स इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सचिन नाम के एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा है कि आखिर पोस्टर क्यों लगा रखा है मशीन के आगे? अगर इतनी ही पब्लिसिटी करनी थी तो खुद ही क्यों नहीं इन मशीनों को चला लिया?
अपनी फ़ोटो क्या कोरोना को डराने के लिए लगाई है?
— Ketan | کیتن (@Badka_Bokrait) April 13, 2020
केतन नाम के एक यूजर ने सवाल उठाया कि कहीं आपने यह तस्वीर कोरोना को डराने के लिए तो नहीं लगाई है?
Sir, How you can justify your poster on that machines?
You are our leader but leadership isn’t being shown through advertisement.— अभिषेक कुमार शर्मा (@abhishrma_) April 13, 2020
एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि सर आखिर आप इन मशीनों पर लगी हुई तस्वीरों को किस तरीके से जस्टिफाई कर सकते हैं? आप हमारे नेता जरूर हैं, लेकिन इस तरह से लीडरशिप दिखाई नहीं जाती है।
बिना पोस्टर गाड़ी नहीं चलती होगी मालिक?
— मोनू / monu /মনু (@monu_go) April 13, 2020
एक और यूजर ने तो यहां तंज कसते हुए यह भी लिख दिया कि बिना पोस्टर गाड़ी शायद चलती ही नहीं होगी मालिक?
PPE खरीदने को पैसे नहीं?
Disinfecting public spaces is a key measure against the novel Coronavirus.
The Delhi govt has procured state of the art machinery and equipment to undertake massive sanitation drives across the city. pic.twitter.com/L2234JR90s
— AAP (@AamAadmiParty) April 13, 2020
जेएम मीणा ने आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह लिखा है कि इन मशीनों पर भी मुख्यमंत्री के पोस्टर? उन्होंने यह भी लिखा कि पब्लिसिटी करने का आम आदमी पार्टी कोई मौका नहीं छोड़ रही है। टीवी पर हर 10 से 15 मिनट में मुख्यमंत्री के विज्ञापन आते रहते हैं। पब्लिसिटी पर सरकार कितना खर्च कर रही है, जबकि सुनने को मिल रहा है कि दिल्ली के पास PPE खरीदने के पैसे नहीं है। एक यूजर ने लिखा है कि इन मशीनों पर भी अपनी पोस्टर लगा दी आपने? हम आपको जानते हैं। आप काम करो, न कि विज्ञापन दो। जब लीडर बनने की बात आएगी तो आप लीडर बन नहीं पाएंगे।
पढ़ें दिल्ली: मस्जिदों से निकाले गए जमाती पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चांदनी महल इलाके को किया गया सील
यह भी पढ़ें कोरोना संक्रमण को रोकने में केजरीवाल पूरी तरह से हुए फेल, दिल्ली में 1000 से ज़्यादा संक्रमित