PM मोदीजी को ओडिशा के मुख्यमंत्री का सुझाव, इन तीन तरीकों से करोना से निपटने में होगी आसानी
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देशभर का बुरा हाल होता जा रहा है, इसकी वजह से सरकार और प्रशासन काफी चिंतित है, परंतु लाख कोशिश करने के बावजूद भी इसका समाधान नहीं हो पा रहा है, कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 3 प्रस्ताव दिए थे, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटना आसान हो सकता है।
कोरोना वायरस का संक्रमण दिन पर दिन तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है, जब कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दी थी तब कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया था, लेकिन जैसे-जैसे इस वायरस की वजह से लोग संक्रमित होने लगे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना वायरस के मामले कम होते हुए नहीं दिख रहे हैं, रोजाना ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, भले ही कुछ लोग इस वायरस के संक्रमण से निपट चुके हैं और वह ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, लेकिन इस संक्रमण की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है और मामले भी बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोरोना वायरस से निपटने के लिए तीन प्रस्ताव दिए हैं।
शनिवार के दिन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी, इसी बातचीत के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी जी को यह प्रस्ताव देते हुए कहा था कि वह लॉक डाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दे, 30 अप्रैल से पहले रेल सेवा, हवाई सेवा आरंभ ना करें, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए और समाजिक दुराव रखते हुए कृषि, अनुषांगिक कार्य जारी करने का प्रस्ताव दिया था, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर यह कहा था कि ऐसा करने से कोरोना वायरस से निपटने में सरलता होगी, आपको बता दें कि उड़ीसा सरकार ने यह प्रस्ताव पहले ही केंद्र सरकार दे चुकी है, इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों में रहने वाले ओड़िया लोगों का दायित्व लेने के लिए भी अन्य राज्यों की सरकार से मुख्यमंत्री जी ने अनुरोध किया है।
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि 2 सप्ताह के लिए लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार विचार-विमर्श में लगी हुई है परंतु अभी तक केंद्र सरकार के द्वारा लॉक डाउन की अवधि बढ़ेगी या नहीं? इस पर कोई भी फैसला नहीं आ पाया है, लेकिन ओडिशा सरकार ने 30 अप्रैल तक पहले ही लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी है, उड़ीसा में 54 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं लेकिन खुशी की बात यह है कि इनमें से 12 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों में लौट गए हैं, लेकिन एक व्यक्ति की जान कोरोना वायरस के संक्रमण से चली गई है, फिलहाल में 41 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए हैं जिनमें से 35 लोगों में इस वायरस के लक्षण नहीं पाए गए।