पहले CAA-NRC विरोध, अब कोरोना हॉटस्पॉट बनने को लेकर चर्चा में शाहीन बाग
दिल्ली का शाहीन बाग CAA-NRC के विरोध की वजह से काफी सुर्खियों में रहा है। आखिरकार जब कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा और दिल्ली भी इसके संक्रमण का शिकार होने लगी तो ऐसे में प्रशासन की ओर से शाहीन बाग से विरोध-प्रदर्शन को बलपूर्वक हटा दिया गया। हालांकि CAA-NRC के विरोध को लेकर चर्चा में रहने वाला शाहीन बाग अब कोरोना हॉटस्पॉट होने की वजह से भी चर्चा में आ गया है।
जुड़ा इन दो इलाकों का नाम
कोरोना वायरस की ज्यादा मामले सामने आने के बाद दिल्ली के जिन इलाकों को सील किया गया था, उनमें अब शाहीन बाग और अबू फजल एनक्लेव का भी नाम जुड़ गया है। इन दोनों इलाकों की भी कई गलियों और ब्लॉक को कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट होने की वजह से सील कर दिया गया है। दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या भी अब बढ़कर 32 हो गई है। साथ में कोरोना मरीजों की तादाद भी लगभग 1100 के करीब पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहीन बाग और अबू फजल एनक्लेव में कोरोना के पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
शाहीन बाग में ये जगहें हुईं सील
शाहीन बाग में जिन जगहों को सील किया गया है, वे फिरदौस मस्जिद और मोहम्मदी मस्जिद के आसपास के इलाके हैं। इसके अलावा शाहीन बाग में रोड नंबर 9 और 13 को भी प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया है। शाहीन बाग से अब तक एक पॉजिटिव मामला जी ब्लॉक से सामने आया है। बताया जा रहा है कि शाहीन बाग स्थित इन दो मस्जिदों में जमात के कुछ लोग रुके हुए थे। इसी वजह से संक्रमण शाहीन बाग इलाके में भी पहुंच गया। पुलिस की ओर से शाहीन बाग के लोगों से लगातार यह अपील की जा रही है कि दोनों मस्जिदों में रुके हुए जमातियों से जिन लोगों की भी मुलाकात हुई है, वे सामने आकर अपने बारे में सरकार को जानकारी दे दें।
यहां सामने आये 3 मामले
शाहीन बाग के अलावा अबू फजल एनक्लेव की बात की जाए तो यहां के अलग-अलग ब्लॉक से अब तक 3 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। अबू फजल एनक्लेव में जो अब तक तीन मामले प्रकाश में आए हैं, वे मामले जे और ई ब्लॉक से मिले हैं। इसी वजह से ही प्रशासन की ओर से इन इलाकों को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। सील करने के अलावा प्रशासन की ओर से यहां के लोगों से बार-बार यह अपील की जा रही है कि जिन लोगों की भी मुलाकात जमात के लोगों से हुई है, वे आगे आकर सरकार को इसके बारे में जरूर बताएं।
संगम विहार इलाके में
दिल्ली में संगम विहार में भी एक ब्लॉक के आसपास के इलाके को दक्षिण जिला डीएम की ओर से सील करने का कदम उठाया गया है। संगम विहार के मकान नंबर ए-9 में कोरोना पॉजिटिव मामला मिलने के बाद बीते शनिवार को आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया था। इलाके में दुकानें भी बंद कर दी गई हैं। किसी तरह की आवाजाही की अनुमति यहां नहीं है।
पढ़ें शाहीन बाग़ पर कोरोना की मार, सफाचट हुआ प्रदर्शन एरिया, दिल्ली पुलिस ने ऐसे दिखाया बाहर का रास्ता