Politics

नर्स ने बतायी आपबीती : क्वारंटाइन के लिए जगह तक का इंतजाम नहीं, केजरीवाल के मंत्रियों ने मिलने से किया मना

केजरीवाल ने करोड़ो के विज्ञापन से मीडिया को कराया चुप ,नर्सों और डॉक्टरों के पास ना ही सुरक्षा किट, ना रहने की जगह

दिल्ली के अस्पतालों में काम करने वाले कई सारे डॉक्टर और नर्सें कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। दरअसल इन डॉक्टरों और नर्सों को कोरोना वायरस से बचने के लिए दी जाने वाली पीपीटी किट मुहैया नहीं करवाई गई थी। जिसके कारण ये सब कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। डॉक्टरों के संक्रमित होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बयान देते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार डॉक्टर और नर्सें का पुरा ख्याल रखेगी और इनके रहने का इंतजाम हॉटलों में किया जाएगा। ताकि इन लोगों को घरों में जाने की जरूरत ना पड़ें। ऐसा करने से कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्सों के परिवार वाले सुरक्षित रहे सकें।

अरविंद केजरीवाल के डॉक्टर और नर्सें से किए गए इस वादे को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो शेयर की है। जिसमें एक नर्स अपना दुख बता रही है। इस नर्स का आरोप है कि उनके अस्पताल के अधिकारी उनके साथ सही से व्यवहार नहीं कर रहे हैं और ना ही उनकी बात सुन रहे हैं। ये नर्स वीडियों में ये बोलते हुए नजर आ रही है कि उन्हें क्वारंटाइन में रहने के लिए जगह भी नहीं दी जा रही है और ऐसे में ये अपने घरों में जाकर रहने पर मजबूर हैं। ये नर्स लोक नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल में कार्य करती है। इस नर्स का कहना है कि, उनको सुरक्षा के लिए पीपीटी किट नहीं मिल रहे हैं और  उनके लिए क्वारंटाइन जगह का इंतजाम भी नहीं किया गया है।

इस नर्स के अनुसार इन्होंने नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल के एमडी के सामने अपनी परेशानी रखी थी। लेकिन एमडी ने इस बात की सुनवाई नहीं की। जिसके बाद ये नर्स अपने अन्य साथियों के साथ दिल्ली के मंत्रियों के पास गई। ताकि वो इनकी बात सुन सकें और इनकी मदद कर सकें। लेकिन हैरान करने की बात ये है कि कोई भी मंत्री इनसे नहीं मिला।

इस नर्स ने अपना दुख जाहिर करते हुए बताया कि वो केवल 2 कमरे वाले रुम में रहती है। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करके वो अपने घर नहीं जा सकती है। उनके परिवार वालों को भी इस संक्रमण का खतरा हो सकता है। लेकिन उनकी ये बात कोई नहीं सुन रहा है। इस नर्स ने जब अपने अस्पताल के एमडी से बात की तो अस्पताल के एमडी ने नर्सों को गुजरात भवन में जाकर रहने को कहा। लेकिन इस जगह रहने की व्यवस्था सही से नहीं की गई है।

इस नर्स की वीडियो शेयर करते हुए कपिल मिश्रा ने कई सारे सवाल दिल्ली सरकार से किए हैं। साथ में इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि

  • करोड़ो के विज्ञापन ने मीडिया को चुप किया।
  • कई डॉक्टर्स और नर्सों को कोरोना
  • मंत्रियों ने मिलने तक से मना कर दिया
  • केजरीवाल ने 15 दिन पहले TV पर बोला था कि फाइव स्टार होटलों में डॉक्टर, नर्सों को रुकवाएँगे
  • दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल के नर्सें के पास ना ही सुरक्षा किट, ना रहने की जगह।

गौरतलब है कि केजरीवाल ने 15 दिन पहले ये कहा था कि फाइव स्टार होटलों में डॉक्टर, नर्सों के रहने का इंतजाम किया जाएगा। ताकि ये लोग संक्रमण लेकर अपने घर ना जा सके। लेकिन अभी तक ये संभव नहीं हो सका है और नर्स की इस वीडियो ने दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल दी है।

Back to top button