हस्बैंड को रंगे हाथों गैर-महिला संग पकड़ ले तो बीवी को करना चाहिए ये काम
‘भरोसा’ और ‘वफादारी’ ये दोनो रिलेशनशिप के ऐसे स्तम्भ होते हैं जो आपके रिश्ते को सालों साल मजबूती से टिकाए रखते हैं. ऐसे में यदि इनके बीच ‘धोखा’ नाम का भूकंप आ जाए तो रिश्तों का घर टूटते देर नहीं लगती हैं. आजकल कई ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जहाँ पति शादी के बाद भी अपनी पत्नी की आँखों में धूल झोक किसी गैर-महिला के साथ चक्कर चलाता हैं. भगवान ना करे ऐसा कभी हो, लेकिन यदि किसी दिन आप अपने पति को किसी दूसरी महिला के साथ रोमांस करते हुए रंगे हाथ पकड़ ले तो आपका रिएक्शन क्या होगा? आपको इस स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. आज हम इन सभी सवालों के जवाब देंगे.
अकेले ही आमना सामना ना करे
पति को किसी और के साथ रंगे हाथ पकड़ लेने पर आप डायरेक्ट उस से आमना सामना ना करे. ये स्थिति थोड़ी खतरनाक साबित हो सकती हैं. गुस्से में कोई कुछ भी गलत काम कर सकता हैं. बेहतर यही होगा कि इसका पता लगते ही अपनी और पति की फैमिली को सुचना दे. ये लोग समय पर ना आ सके तो दोस्त को बुलाए. फिर सबके आ जाने के बाद ही पति से आमना सामना करे. इस दौरान इमोशन पर काबू रखते हुए पति से खुलकर सवालात करे और स्थिति का शांत दिमाग से आकलन करे.
पति संग अकेले घर में ना रहे
पति को धोखा देते हुए पकड़ ले तो उसके बाद उसके साथ अकेले घर में ना रहे. आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को बुला ले. ये संभव ना हो तो किसी होटल में कमरा लेकर रुके या खुद अपने परिवार के यहाँ चले जाए. साथ में रहने पर दोनों के बीच अनबन से लेकर मारपीट तक हो सकती हैं. यदि गुस्से में आप से या पति से कुछ गलत हो गया तो पुलिस बुलाने की नौबत भी आ सकती हैं.
दूसरा मौका दे या नहीं?
वैसे तो इंसान प्यार में सामने वाले की कई गलतियाँ माफ़ कर देता हैं लेकिन जब उसे वह शख्स धोखा देता हैं तो माफ़ करना बड़ा मुश्किल हो जाता हैं. फिर एक बार धोखा देने वाला बार बार भी धोखा दे ही सकता हैं. ऐसे में सही निर्णय लेना बहुत जरूरी हैं. सिर्फ इसलिए उसे दूसरा मौक़ा ना दे कि ‘मेरे बच्चों का क्या होगा? मेरा क्या होगा?’. यदि वो फिर से गलती रिपीट करता हैं तो आप ही दुःख में रहेगी, हर पल घुटन होगी.
एक्सपर्ट की हेल्प
ऐसे मामलों के लिए रिलेशनशिप काउंसलर भी होते हैं. आप उन्हें अपनी स्टोरी बताकर सही निर्णय ले सकते हैं. वे लोग आपके हालत समझकर सही गाइड लाइन देंगे.
कानून की मदद
यदि आप दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया हैं तो वकील से एक बार चर्चा कर ले. एक बात ध्यान रहे कि आप सामने वाले को नीचा दिखाने की या तलाक का इस्तेमाल कर दूसरों को बदनाम करने की कोशिश ना करे. इससे हमेशा आप ही ज्यादा दुखी होंगे. बेहतर यही होगा कि आप अपने आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाए बिना शान्ति से अलग हो जाए. इससे आपको उन्हें भूलने में मदद मिलेगी.
जिंदगी ख़त्म नहीं हुई
जीवन में एक बात हमेशा याद रखे कि लाइफ कभी ख़त्म नहीं होती हैं. ये हर स्थिति में चलती रहती हैं. आपकी उम्र और हालात कुछ भी हो आप हमेशा अपनी जिंदगी दोबारा नए सिरे से शुरू कर सकते हैं. अपने लिए नया पार्टनर ढूंढें, अपने सपने पुरे करे या करियर पर फोकस करे.