Interesting

एक नंबर के चटोरे होते हैं इन 5 राशियों के लोग, नंबर 4 तो आधी रात को उठकर भी खा लेते हैं

खाना पीना वैसे तो सभी को पसंद होता हैं, लेकिन कुछ लोग जिंदा रहने के लिए खाते हैं तो कुछ खाने के लिए जिंदा रहते हैं. अब कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ उतना ही भोजन ग्रहण करते हैं जितने की उन्हें आवश्यकता हैं बल्कि कुछ जरूरत से ज्यादा खाने में भी परहेज नहीं करते हैं. इसके बाद एक और केटेगरी आती हैं जिसमे लोगो को जंक फ़ूड यानी तला भुना खाना बड़ा पसंद होता हैं. ये लोग अपने स्वास्थ्य की चिंता किये बिना ही ठूस ठूस के खाते हैं. ऐसे में आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में से 5 ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पेटू या खाने पिने के शौक़ीन होते हैं.

मेष राशि – तीखा और मसालेदार के शौक़ीन

इस राशि का तत्व अग्नि होने के कारण इसके जातक जोश ऊर्जा और उग्र नेचर वाले होते हैं. इस वजह से ये गरम, तीखा और मसालेदार भोजन ज्यादा पसंद करते हैं. ये गुस्सा होने या खुश होने पर अधिक खाते हैं. ये दिनभर खाने के बारे में ही सोचते रहते हैं. इन्हें स्नैक्स बड़े पसंद हैं.

वृषभ राशि – मीठे के शौक़ीन

इनकी राशि का तत्व पृथ्वी हैं. ये भोजन का स्वाद और आनंद लेकर खाना पसंद करते हैं. इन्हें मीठा खाना और सलाद लेना पसंद होता हैं. ये खाने में नुक्स भी बहुत निकलते हैं. इन्हें सुंदरता के साथ परोसा गया खाना ज्यादा भाता हैं. खाने की बर्बादी इन्हें पसंद नहीं होती हैं.

सिंह राशि – जंक फ़ूड के शौक़ीन

इनका तत्व अग्नि होने की वजह से ये गर्म स्वभाव के होते हैं. ये बाजार का जंक फ़ूड खाना बहुत पसंद करते हैं. यदि ये घर से बाहर निकल जाए तो रास्ते में कुछ ना कुछ जंक फ़ूड जरूर खा लेते हैं. वैसे इन्हें घर पर अपनी माँ के हाथ का खाना भी अच्छा लगता हैं.

तुला राशि – खाने को हमेशा रेडी

इनका तत्व वायु हैं जिस कारण इन्हें यदि अप आधी रात को भी खाना दे तो ये खाने को रेडी रहते हैं. रात में अक्सर इन्हें भूख लगती हैं. ये मसालेदार खाने के बाद मीठा खाना पसंद करते हैं. ये नए नए व्यंजन तलाशते रहते हैं. ये जब भी फ्री रहते है या बोर होते है तो खाना ढूँढने लगते हैं. ये दिन या रात किसी भी से खाना ठूस सकते हैं.

मीन राशि – अकेले में खाना हैं पसंद

इनका तत्व जल होने के कारण ये सबके सामने खाना पसंद नहीं करते हैं. इन्हें अकेले में शांति से भोजन ग्रहण करना अच्छा लगता हैं. ये खाने की एक लिस्ट बनाकर रखते हैं. फिर समय समय पर इस खाने को बनवाते रहते हैं. वैसे इन्हें खुद भी खाना बनाना बहुत पसंद हैं. ये भोजन बनाने में दूसरों की मदद भी करते हैं. खाने पिने को लेकर इनके पास बहुत ज्ञान होता हैं. ये अच्छी कूकिंग टिप्स भी देते हैं.

वैसे आप लोगो को किस टाइप का भोजन करना अच्छा लगता हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए. भोजन हैं ही ऐसी चीज जिसके शौक़ीन लगभग सभी रहते हैं. ये जानकारी पसंद आए तो हमें इसे शेयर करना ना भूले.

Back to top button