फिल्म ‘जब वी मेट’ में बॉबी देओल करने वाले थे शाहिद का रोल, करीना ने ऐसे साफ कर दिया था पत्ता
वर्ष 2007 में इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट आई थी। शायद ही कोई हो, जिसे यह फिल्म पसंद नहीं आई होगी। फिल्म में लीड भूमिका शाहिद कपूर ने निभाई थी, पर आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि यह लीड भूमिका शाहिद कपूर को नहीं, बल्कि किसी और को पहले मिली थी।
बॉबी देओल ने किया खुलासा
दरअसल, यह भूमिका बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल निभाने वाले थे। इस बात का खुलासा भी उन्होंने खुद से किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी देओल ने कहा था कि जब उन्होंने अपने भाई की फिल्म सोचा ना था देखी थी तो इसके बाद वे इम्तियाज अली के बहुत बड़े फैन हो गए थे। उन्होंने इम्तियाज अली के साथ एक फिल्म करने की अपनी इच्छा भी उनसे जाहिर कर दी थी।
पहले गीत था नाम
बॉबी देओल ने जब वी मेट के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उस वक्त इस फिल्म का नाम गीत रखा गया था। बॉबी देओल ने बताया कि उन्होंने इम्तियाज अली को फिल्म सोचा ना था देखने के बाद फोन किया था। फोन करके बॉबी देओल के अनुसार उन्होंने इम्तियाज अली से कहा था कि वे एक बहुत अच्छे कहानीकार हैं। उनका भविष्य भी उज्ज्वल है। बॉबी देओल के मुताबिक उन्होंने इम्तियाज अली के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। एक स्क्रिप्ट इम्तियाज अली ने उस वक्त तैयार कर रखी थी। बाद में इसी पर जब वी मेट बनी थी। बॉबी देओल ने कहा था कि उस वक्त इम्तियाज अली फाइनेंसरों की तलाश में थे।
न करीना, न प्रोड्यूसर थे तैयार
बॉबी ने बताया था कि इस फिल्म के लिए इम्तियाज अली को उन्होंने करीना कपूर का नाम सुझाया था, मगर न तो करीना कपूर और न ही प्रोड्यूसर इस फिल्म के लिए राजी हो रहे थे। प्रोड्यूसर यह कहकर तैयार नहीं हो रहे थे कि इम्तियाज अली इस फिल्म में बहुत पैसे लगाने वाले हैं। दूसरी ओर करीना कपूर तो बॉबी देओल के अनुसार इम्तियाज अली से मिलना तक नहीं चाह रही थीं। इसके बाद बॉबी के अनुसार उनके साथ फिल्म सोल्जर में काम कर चुकीं प्रीति जिंटा को उन्होंने गीत के किरदार के लिए मना लिया था, मगर वे 6 महीने के बाद ही फिल्म कर पाने में सक्षम थीं।
फिर आई ये खबर
बॉबी देओल के मुताबिक कुछ समय के बाद उन्होंने अखबार में पढ़ा कि अष्टविनायक ने इम्तियाज अली को साइन कर लिया है। करीना कपूर फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा रही हैं और साथ में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को इस फिल्म में लीड एक्टर का किरदार दिलवा दिया है। बॉबी के मुताबिक उस वक्त उनके दिमाग में यही आया था कि यह फिल्म इंडस्ट्री भी बड़ी अजीब ही है।
हाईवे में भी मिला था काम
बॉबी देओल का यह भी कहना है कि रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट की फिल्म हाईवे में भी वे ही पहले काम करने जा रहे थे। इम्तियाज अली को एक महान निर्देशक बताते हुए बॉबी देओल ने कहा कि आज भी मैं उन्हें यही कहता हूं कि जब तक आप मेरे साथ एक फिल्म नहीं बनाएंगे, मैं आपकी कोई फ़िल्म नहीं देखूंगा। यह मेरी सबसे अच्छी फिल्म साबित होगी।
पढ़ें करीना ने Vogue के लिए करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, ‘बेबो’ की कातिलाना अदाएं देख बेकाबू हुए फैंस