हनुमान जयंती के दिन अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय, दूर हो जाएंगे जीवन के सारे दुख
हनुमान जयंती के दिन लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं और इनका व्रत भी रखते हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है और हनुमान जी हर कामना पूरी कर देते हैं। इस वर्ष हनुमान जयंती 8 मार्च को आ रही है और आप इस दिन हनुमान जी की पूजा जरूर करें। पूजा करने के साथ ही आप अपनी राशि के हिसाब से नीचे बताए गए उपायों को भी करें। इन उपायों को करने से आपको जल्द ही फल की प्राप्ति हो जाएगी और हनुमान जी आपसे प्रसन्न हो जाएंगें।
राशि के अनुसार करें ये उपाय –
मेष राशि: इस राशि के लोग हनुमान जयंती के दिन एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें। ये पाठ करते समय हनुमान जी को बूंदी भी चढ़ाएं और पाठ खत्म होने के बाद ये बूंदी गरीब बच्चों में बांटें।
वृष राशि: वृष राशि के लोग इस दिन रामचरितमानस के सुंदर-कांड का पाठ करें। ये पाठ शाम के समय करें और पाठ करने के बाद मीठा रोट बंदरों को खिला दें।
मिथुन राशि: रामचरितमानस के अरण्य-कांड का पाठ करें। पाठ करते समय हनुमान जी को पान चढ़ाएं। पाठ पूरा होने के बाद ये पान किसी सफेद गाय को खिला दें।
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें। ये पाठ खत्म करने के बाद पांच पीले फूल जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से रोगों से आपकी रक्षा होगी।
सिंह राशि: रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करें और हनुमानजी को लाल रंग का सिंदूर अर्पित करें। पाठ खत्म करने के बाद ये सिंदूर किसी ताबीज में डाल दें और इस ताबीज को धारण कर लें।
कन्या राशि: हनुमान जयंती के दिन शाम के समय शुद्ध घी के 6 दीपक हनुमान जी के सामने जलाएं और रामचरितमानस के लंका-कांड का पाठ करें।
तुला राशि: हनुमान जी की पूजा करते समय उन्हें खीर चढ़ाएं और रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करें। पाठ पूरा करने के बाद ये खीर प्रसाद के तौर पर लोगों में बांट दें।
वृश्चिक राशि: इस दिन हनुमान जी को सुबह के समय गुड़ और चावल का भोग लगाएं। उसके बाद हनुमान अष्टक का पाठ करें। पाठ खत्म करने के बाद किसी गाय को गुड़ और रोटी खिला दें।
धनु राशि: इस राशि के जातक रामचरितमानस के अयोध्या-कांड का पाठ करें। पाठ करते समय हनुमान जी को शहद का प्रसाद चढ़ाएं और पाठ पूरा होने के बाद इस प्रसाद को खुद ग्रहण कर लें।
मकर राशि: रामचरितमानस के किष्किन्धा-कांड का पाठ करें और हनुमानजी को मसूर की दाल चढाएं। पाठ को खत्म करने के बाद ये दाल मछलियों को डालें दें।
कुंभ राशि: रामचरितमानस के उत्तर-कांड का पाठ करना इस राशि के लोगों के लिए उत्तम होता है। इसलिए कुंभ राशि के लोग ये पाठ जरूर पढ़ें।
मीन राशि: हनुमंत बाहुक का पाठ करें और हनुमानजी को लाल रंग का कपड़ा अर्पित करें।
अपनी राशि के अनुसार ऊपर बताए गए पाठ और उपायों को करने से हनुमान जी की कृपा बन जाती है और हनुमान जी आपकी रक्षा करते हैं। इसलिए हनुमान जयंती के दिन आप इन उपायों को जरूर करें।