ऑरेंज बिकिनी पहन सनी लियॉन बोली ‘घूरना हैं तो घूर लो’, लोगो ने पूछा- इसे फैशन समझे या आमंत्रण?
बॉलीवुड इंडस्ट्री का कामकाज इन दिनों ठप्प पड़ा हुआ हैं. इसकी वजह कोरोना वायरस और लॉकडाउन हैं. ऐसे में सभी फ़िल्मी सितारें इस समय अपने अपने घरों में कैद हो गए हैं. इस खाली समय में ये लोग सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गए हैं. यहाँ कभी ये लोगो को कुकिंग करना सिखाते हैं तो कभी अपनी घर की साफ़ सफाई का विडियो दिखा देते हैं. कुछ सितारें लोगो को फिट रहने के योगा और व्यायाम सिखा कर प्रेरित कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्री सनी लियॉन (Sunny Leone) सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो के दिलो की धड़कन बढ़ाने का काम कर रही हैं.
दरअसल हाल ही में सनी लियॉन ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इस तस्वीर में सनी ने भगवा (ऑरेंज) रंग की बिकिनी पहन एक खूबसूरत तस्वीर साझा की हैं. इस बिकिनी के ऊपर सनी ने सफ़ेद रंग का लेस क्रॉप टॉप भी पहन रखा हैं. सनी अपने इस बिंदास और बोल्ड लुक में बड़ी अच्छी लग रही हैं. इस फोटो को फैंस के साथ साझा करते हुए वे कैप्शन में लिखती हैं ‘It’s ok to stare’ यानी ‘घूरना हैं तो घूर लो’ इसके आगे सनी लिखती हैं ‘समर (गर्मी) के 12 दिन.’
क्या बोली पब्लिक?
वैसे तो सोशल मीडिया पर ज्यादातर फैंस को सनी का ये बोल्ड अवतार बड़ा ही पसंद आ रह हैं, हालाँकि हमेशा कि तरह सनी के कमेंट सेक्शन में भी कुछ ट्रोलर्स मौजूद थे जिन्हें सनी का ये कम कपड़े पहनना पसंद नहीं आया. मसलन एक यूजर ने लिखा ‘कभी तो पुरे कपड़े पहन लिया करो.’ तो वहीं कोई लिखता हैं ‘ऐसे फोटो मत शेयर करा करो, लोग तुम्हें खराब कहेंगे.’ इसके बाद एक शख्स कमेंट कर कहता हैं ‘इसे फेशन समझे या आमंत्रण?’ वैसे इस बीच कुछ लोगो ने सनी की तारीफ़ भी की, जैसे एक यूजर लिखता हैं ‘बॉलीवुड में सबसे शानदार बॉडी.’
‘समर के 12 दिन’ टैग लाइन के साथ सनी इसके पहले ब्लू कलर की बिकिनी में भी अपनी तस्वीर साझा कर चुकी हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा था ‘ऐसा क्या हैं जो प्यार ना करो.’ सनी का ये अवतार भी फैंस को सोशल मीडिया पर बड़ा पसंद आया था. सनी को इस फोटो पर भी काफी अच्छे और तारीफ़ वाले कमेंट मिले थे.
काम की बात करे तो सनी को आखरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के गाने ‘बत्तियां बुझा दो’ में देखा गया था. सूत्रों की माने तो सनी जल्द ही वेब सीरिज फिल्म ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2’ में नजर आएगी. वैसे आप लोगो को सनी की ते तस्वीरें कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताए.