रिश्तेदार नहीं आए तो भूखे मरीज को डॉक्टर ने अपने हाथ से खिलाया खाना, तस्वीर दिल छू लेगी
कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. पूरी दुनिया में 12 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस वायरस के कारण अब तक 69 हजार लोगो की जान जा चुकी हैं. भारत की बात करे तो 6 अप्रैल सुबह तक यहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4067 पर जा पहुंची हैं. इस वायरस ने भारत में अभी तक 109 जाने ले ली हैं. ऐसे में हमारे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. आलम ये हैं कि ये लोग लंबी लंबी शिफ्ट कर रहे हैं और अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं. इस बीच कई ऐसे खबरे देखने और सुनने को मिल जाती हैं जिसमे डॉक्टर या नर्स का एक अच्छा रूप जनता के सामने आता हैं. इस तरह की ख़बरों को देख वो कहावत सच लगते लगती हैं कि ‘डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं.’
डॉक्टर की नेकदिली का ऐसा ही एक मामला अब चेन्नई में देखने को मिला हैं. दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. इस वायरस फोटो में एक डॉक्टर मरीज को अपने हाथ से खाना खिलाता नज़र आता हैं. दिल छू लेने वाली इस तस्वीर को ट्विटर पर Arun Janardhanan नामक एक यूजर ने ट्वीट किया हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा हैं ‘लॉकडाउन की वजह से एक मरीज के रिश्तेदार हॉस्पिटल नहीं आ सके तो डॉक्टर ( (जॉर्जी अब्राहम, मद्रास मेडिकल मिशन में सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट)) ने उस मरीज को अपने हाथ से खाना खिलाया.‘
As relatives of a patient couldn’t come, a doctor (Georgi Abraham, a senior Nephrologist of Madras Medical Mission) is feeding his patient. This is MEDICINE. #AmidstLockdown pic.twitter.com/W7xE4G31fi
— Arun Janardhanan (@arunjei) April 4, 2020
अब सोशल मीडिया पर डॉक्टर मरीज की ये तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसने भी इस फोटो को देखा वो डॉक्टर की तारीफ़ किए बिना रह नहीं पाया. लोग सोशल मीडिया पर डॉक्टर की तारीफों के पूल बाँध रहे हैं. चलिए हम भी एक नजर देखते हैं कि किसने क्या कहा.
<
All the doctors in Madras Medical Mission are gems. That institute is a treasure.
— Sumirti (@sumirti) April 4, 2020
चलो ये जानकार ख़ुशी हुई कि इस इंस्टिट्यूट के सभी डॉक्टर ही इनके जैसे नेकदिल हैं.
That’s why Doctor’s are revered as God . ?
— Venkat Pv (@VenkatPv1) April 4, 2020
इस बंदे ने भी सही कहा. इन जैसे डॉक्टर की वजह से ही हम डॉक्टर को भगवान कहते हैं.
Humanity does exist! ??
— Chandan Mishra (@ChandanmishraX4) April 4, 2020
इंसानियत अब भी जिंदा हैं.
बस इसी तरह के और भी कई पॉजिटिव कमेंट्स इस फोटो को देखने के बाद आ सके. देश की इस मुश्किल घड़ी में ये डॉक्टर्स दिन रात लगे हुए हैं, इसलिए हमारा भी फर्ज बनता हैं कि हम इनके काम में सहयोग करे और इन्हें उचित मान सम्मान दे. वैसे आप लोगो को ये तस्वीर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताए. यदि आप भी कोरोना और लॉकडाउन के इस माहोल में कुछ इंसानियत से भरी तस्वीर देखते हैं तो उसे हमारे साथ शेयर जरूर कीजिए.