Trending

रिश्तेदार नहीं आए तो भूखे मरीज को डॉक्टर ने अपने हाथ से खिलाया खाना, तस्वीर दिल छू लेगी

कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. पूरी दुनिया में 12 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस वायरस के कारण अब तक 69 हजार लोगो की जान जा चुकी हैं. भारत की बात करे तो 6 अप्रैल सुबह तक यहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4067 पर जा पहुंची हैं. इस वायरस ने भारत में अभी तक 109 जाने ले ली हैं. ऐसे में हमारे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. आलम ये हैं कि ये लोग लंबी लंबी शिफ्ट कर रहे हैं और अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं. इस बीच कई ऐसे खबरे देखने और सुनने को मिल जाती हैं जिसमे डॉक्टर या नर्स का एक अच्छा रूप जनता के सामने आता हैं. इस तरह की ख़बरों को देख वो कहावत सच लगते लगती हैं कि ‘डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं.’

डॉक्टर की नेकदिली का ऐसा ही एक मामला अब चेन्नई में देखने को मिला हैं. दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. इस वायरस फोटो में एक डॉक्टर मरीज को अपने हाथ से खाना खिलाता नज़र आता हैं. दिल छू लेने वाली इस तस्वीर को ट्विटर पर Arun Janardhanan नामक एक यूजर ने ट्वीट किया हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा हैं ‘लॉकडाउन की वजह से एक मरीज के रिश्तेदार हॉस्पिटल नहीं आ सके तो डॉक्टर ( (जॉर्जी अब्राहम, मद्रास मेडिकल मिशन में सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट)) ने उस मरीज को अपने हाथ से खाना खिलाया.


अब सोशल मीडिया पर डॉक्टर मरीज की ये तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसने भी इस फोटो को देखा वो डॉक्टर की तारीफ़ किए बिना रह नहीं पाया. लोग सोशल मीडिया पर डॉक्टर की तारीफों के पूल बाँध रहे हैं. चलिए हम भी एक नजर देखते हैं कि किसने क्या कहा.
<


चलो ये जानकार ख़ुशी हुई कि इस इंस्टिट्यूट के सभी डॉक्टर ही इनके जैसे नेकदिल हैं.


इस बंदे ने भी सही कहा. इन जैसे डॉक्टर की वजह से ही हम डॉक्टर को भगवान कहते हैं.


इंसानियत अब भी जिंदा हैं.

बस इसी तरह के और भी कई पॉजिटिव कमेंट्स इस फोटो को देखने के बाद आ सके. देश की इस मुश्किल घड़ी में ये डॉक्टर्स दिन रात लगे हुए हैं, इसलिए हमारा भी फर्ज बनता हैं कि हम इनके काम में सहयोग करे और इन्हें उचित मान सम्मान दे. वैसे आप लोगो को ये तस्वीर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताए. यदि आप भी कोरोना और लॉकडाउन के इस माहोल में कुछ इंसानियत से भरी तस्वीर देखते हैं तो उसे हमारे साथ शेयर जरूर कीजिए.

Back to top button