Bollywood

वायरल हुआ ऐश्वर्या राय का 15 साल पुराना फोटोशूट, सलमान के करीबी डिजाइनर ने शेयर की तस्वीरें

हुस्न की मल्लिका ऐश्‍वर्या राय को कौन नहीं जानता. ऐश्वर्या एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने सिर्फ सुंदरता ही नहीं बल्कि अपने दमदार अभिनय के बल पर लोगों के दिलों पर राज किया है. ऐश्‍वर्या ख़ूबसूरती की मिसाल हैं. उनकी जैसी सुंदर महिला शायद ही कोई इस दुनिया में है. भले ही आज प्रियंका और दीपिका हॉलीवुड में बहुत नाम कमा रही हों, लेकिन असल में बॉलीवुड को दुनियाभर में पहचान ऐश्वर्या ने ही दिलाई. दुनियाभर में ऐश्‍वर्या के करोड़ों फैन्स हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बच्चन परिवार का नाम काफी जाना-माना है. आये दिन बच्चन परिवार या फिर बच्चन परिवार के किसी सदस्य के बारे खबरें आती ही रहती हैं. ऐसे में ऐश्वर्या की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं, जिस वजह से वह एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं. बता दें, ऐश्वर्या की इन तस्वीरों को मशहूर फैशन डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये तस्वीरें 15 साल पुरानी हैं.

डिजाइनर एश्ले रेबेलो द्वारा शेयर की गयी तस्वीरों को ऐश्वर्या के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. फैंस ऐश की इन तस्वीरों पर जबरदस्त रिस्पांस दे रहे हैं और इसे खूब लाइक व शेयर कर रहे हैं. तस्वीरों पर कमेंट्स की बाढ़ आ गयी है.

एश्ले रेबेलो ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से की थी. आज इनका नाम बॉलीवुड के सबसे दिग्गज फैशन डिजाइनरों में शामिल होता है. एश्ले बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकार जैसे आमिर, सलमान के साथ काम कर चुके हैं. सलमान खान के वह बेहद करीब हैं और उनकी कई फिल्मों में बतौर स्टाइलिस्ट काम कर चुके हैं.

ऐश्वर्या की तस्वीरों को शेयर करते हुए एश्ले ने कैप्शन दिया, “बहुत साल पहले ऐश्वर्या राय बच्चन का ये फोटोशूट”. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तस्वीरों को 15 साल पहले लिया गया था. तस्वीरों में ऐश्वर्या 6 अलग-अलग लुक्स में नजर आ रही हैं और हर लुक में वह बेहद शानदार लग रही हैं.

हाल ही में ऐश्वर्या ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान एक विडियो पोस्ट किया था. विडियो में ऐश्वर्या अपने परिवार के साथ पीएम मोदी की देशवासियों से अपील का समर्थन करते हुए छत पर खड़े होकर ताली और घंटी बजाते हुए नजर आई थीं. ऐश्वर्या के अलावा विडियो में बेटी आराध्या बच्चन, श्वेता बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, नव्या नवेली नंदा नजर आये थे.

बात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में ऐश्वर्या की आवाज हॉलीवुड फिल्म ‘मलेफिसेंट’ के दूसरे भाग ‘द मिस्ट्रेस ऑफ ईविल’ में सुनाई दी थी. अंग्रेजी और हिंदी भाषा में यह फिल्म भारत में पिछले साल 18 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी. फिल्म में एंजेलिना जोली मुख्य किरदार में थीं, जिनकी आवाज़ ऐश्वर्या बनी थीं. हिंदी फिल्मों में आखिरी बार ऐश्वर्या साल 2018 की फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आई थीं.

पढ़ें सोशल मीडिया पर परेश रावल ने सलमान को बताया ‘शेरदिल’, ट्वीट के बाद फैंस भी हुए मुरीद

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.  

Back to top button