लॉकडाउन: घर बैठे माधुरी दीक्षित आपको सिखाएंगी फ्री में डांस, बस करना होगा ये काम
बॉलीवुड की धक धक गर्ल यानी कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम हैं. एक समय था जब माधुरी बॉलीवुड पर राज किया करती थी. माधुरी की सफलता के कई राज थे, जैसे उनका शानदार अभिनय, बेमिसाल खूबसूरती और बेहतरीन डांस करने का टेलेंट. यदि बॉलीवुड में अच्छे डांसर्स की बात करे तो माधुरी दीक्षित का नाम टॉप लिस्ट में जरूर आएगा. माधुरी कई डांस रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं. ऐसे में आप में से कई लोगो की भी ये इच्छा होगी कि आप काश माधुरी की तरह डांस कर पाते. दरअसल आप सभी लोगो के लिए एक खुशखबरी हैं. अब आप घर बैठे ही माधुरी दीक्षित से डांस क्लास ले सकते हैं. इतना ही नहीं कुछ क्लासेज तो आपको इसमें फ्री भी मिलेगी. आइए इस पुरे मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं.
दरअसल हाल ही में माधुरी ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया हैं. इस विडियो में माधुरी अपने फैंस को जानकारी देते हुए बता रही हैं कैसे आप लोग घर बैठे डांस सिख सकते हैं. यह डांस क्लासेज ऑनलाइन चलेगी. माधुरी का कहना हैं कि डांस वर्कआउट करने का एक अच्छा माध्यम होता हैं. इससे न सिर्फ आपका व्यायाम होता हैं बल्कि मूड भी बढ़िया रहता हैं. यदि आप माधुरी के साथ ऑनलाइन डांस क्लासेज लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डांसविदमाधुरीडॉटकॉम (Dancewithmadhuri.com) नाम की वेबसाईट पर जाना होगा.
दिलचस्प बात ये हैं कि आपको डांस सिखाने के लिए माधुरी के अलावा बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर्स जैसे सरोज खान (Saroj Khan), टेरेंस लुईस (Terence Lewis), रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) और सम्राट बिरजू महाराज(Samrat Birju Maharaj ) में मौजूद रहेंगे. माधुरी की इस ऑनलाइन डांस अकादमी की सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसमें आपको प्रत्येक सप्ताह में दो डांस क्लासेज बिलकुल मुफ्त में दी जाएगी. यानी इसका कोई पैसा नहीं लगेगा. एक और लाभ ये भी हैं कि ऑनलाइन डांस सिखने वाले व्यूवर्स को इसका सब्सक्रिप्शन जितने का अवसर भी प्राप्त होगा. इसके साथ ही वे अपने खुद के विडियोज भी अपलोड कर पाएंगे. सबसे ख़ास बात तो ये हैं कि आपको इस दौरान माधुरी से विडियो चैट करने का लाजवाब मौका भी मिल सकता हैं. चलिए पहले हम आपको माधुरी का वो विडियो बता देते हैं जिसमें वे इस जानकारी को फैंस के साथ साझा कर रही हैं.
जैसा कि आप सभी जानते हैं फिलहाल देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा हैं. इसलिए घर में फ़ालतू बैठे बैठे माधुरी से डांस सिखने का ये सुनहरा अवसर हैं. ये डांस करने से आप घर में बैठे बैठे थोड़े फिट भी हो जाएंगे. वैसे भी लॉकडाउन के कारण लोगो का ज्यादा घूमना फिरना नहीं हो रहा हैं. इसलिए आप कम से कम कुछ फ्री क्लासेज लेकर जरूर देखे.