बीवी का डर: जेनिलिया के हाथ में बेलन देख फटाफट बर्तन मांजने लगे रितेश, देखे Video
हम आज भी उस समाज में रहते हैं जहाँ महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग काम बटे हुए हैं. जब भी घर में खाना बनाने की बात आती हैं तो ये ड्यूटी महिलाओं को ही दी जाती हैं. अधिकतर पुरुष वर्ग इसमें सहयोग नहीं करता हैं. खाने के अलावा और भी घर के कई काम होते हैं जो महिलाएं ही करती हैं. आप सभी ने ऐसी कई महिलाओं को देखा होगा जो जॉब भी करती हैं और घर का काम भी करती हैं, लेकिन ऐसे पुरुष बहुत कम देखने को मिलते हैं जो घर के काम और जॉब दोनों करते हैं. हालाँकि आज की जनरेशन के कुछ समझदार लोग इस तरह के भेदभाव को तोड़ने में लगे हुए हैं. इनमें बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) जेनिलिया डीसूजा देशमुख (Genelia D’Souza Deshmukh) भी शामिल हैं.
दरअसल इन दिनों रितेश और जेनिलिया का एक विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं इन दिनों देशभर में लॉकडाउन हैं. इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी घर बैठे हुए हैं. लॉकडाउन पीरियड में कई फ़िल्मी सितारें सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गए हैं. ये लोग अलग अलग तरह के विडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के सबसे स्वीट मैरिड कपल रितेश देशमुख और जेनिलिया डिसूजा ने भी एक टिकटॉक विडियो साझा किया हैं.
इस वायरल विडियो में रितेश घर में बर्तन मांजते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं जेनिलिया किचन स्टैंड पर बॉस की तरह बैठी हैं और उनके हाथ में एक बेलन भी हैं. जेनिलिया गुस्से से बार बार ये बेलन रितेश को दिखाती हैं और रितेश फटाफट बर्तन मांजते जाते हैं. इस दौरान बेकग्राउंड में अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म का ‘मौक़ा मिलेगा तो बता देंगे…’ गाना भी चलता हैं. इस विडियो को शेयर करते हुए रितेश कैप्शन में लिखते हैं “हैप्पी बर्थडे प्यारे अजय देवगन. आइसोलेशन के इस समय में आपके एक गाने पर जेनिलिया के साथ थोड़ा ह्यूमर. आपका दिन अच्छा जाए भाई.”
रितेश और जेनिलिया का ये विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा हैं. लोगो को रितेश का जन्मदिन की बधाई देने का ये तरीका बड़ा पसंद आया. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रितेश और जेनिलिया टिकटॉक पर बहुत एक्टिव रहते हैं. ये दोनों कपल के तौर पर यहाँ बहुत सारे रोमांटिक और फनी विडियोज शेयर करते रहते हैं.
गौरतलब हैं कि रितेश और जेनिलिया ने 3 फ़रवरी 2012 में शादी रचाई थी. इन दोनों की पहली मुलाकात सा; 2002 में ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म के दौरान हुई थी. बस तभी से इन्हें एक दुसरे से प्यार हो गया था. इन दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं और तब से ये दोनों काफी सुखद शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं. वैसे आप लोगो को इनका ये विडियो कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताए.