Breaking news

आज से हर जनधन खातों में मोदी सरकार डाल रही इतने रुपए, लेकिन सब से पहले फायदा इन्हें मिलेगा

दुनिया के अन्य देशों के साथ भारत में भी जिस तरीके से कोरोना वायरस ने अपने पांव तेजी से पसारने शुरू कर दिए, उससे निपटने के लिए बीते 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश में 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। इसके बाद यदि कोई देश में सबसे ज्यादा इसकी वजह से प्रभावित हुआ तो वे गरीब परिवार रहे हैं। ऐसे में इन गरीब परिवारों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने महिला जनधन खातों में जो 500 रुपये 3 महीने तक डालने के कदम की घोषणा की थी, उसके तहत 500 रुपये की राशि की पहली किस्त आज इनके खाते में डाली जा रही है। संबंधित बैंकों के माध्यम से इसकी शुरुआत शनिवार को हो गई है और यह आगे कई दिनों तक जारी रहने वाला है।

IBA ने जारी किये निर्देश

सभी बैंकों को इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से ये दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि महिला जनधन खातों में वे 3 अप्रैल से 500 रुपये की राशि डालना शुरू कर दें। अगले तीन महीने तक हर महीने यह राशि इन महिलाओं के खाते में स्थानांतरित की जाने वाली है। इस महीने 3 से 9 अप्रैल तक 500 रुपये की राशि का स्थानांतरण महिला जनधन खातों में होगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिलाओं के खातों में यह राशि स्थानांतरित की जा रही है। राशि डालने के दौरान किसी तरह की समस्या पैदा न हो, इसके लिए खातों के आखरी अंक के मुताबिक अलग-अलग दिन राशि ट्रांसफर करने की व्यवस्था बैंकों की ओर से की गई है।

आखिरी अंकों के मुताबिक

0 या 1 जिन खातों के आंकड़े अंक हैं, उन खातों में जहां 3 अप्रैल को राशि ट्रांसफर की जा रही है, वहीं जिन खातों के आखिरी अंक 2 और 3 हैं, उन खातों में राशि को ट्रांसफर 4 अप्रैल को किया जाएगा। उसी तरीके से जिन खातों के आखिरी अंक 4 या 5 हैं, उनके खाते में राशि का स्थानांतरण 7 अप्रैल को, जबकि जिन के खातों के आखिरी अंक 6 या 7 हैं, उनके खातों में 500 रुपये की राशि 8 अप्रैल को ट्रांसफर की जाएगी। इसी तरीके से 8 और 9 जिनके खातों के आखिरी अंक हैं, उनके खाते में यह राशि 9 अप्रैल को पहुंचेगी।

जारी किया टाइम टेबल

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग यानी कि सामाजिक दूरी का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है। यही वजह है कि सभी बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों को खाते से राशि निकालने के लिए एक टाइम टेबल उनके खाता संख्या के मुताबिक जारी कर दिया गया है। इसी टाइम टेबल के अनुसार ग्राहक बैंक जाकर अपने खाते से राशि निकाल पाएंगे। यह व्यवस्था फिलहाल इसी महीने के लिए बैंकों की ओर से लागू की गई है।

एटीएम जाने की अपील

लाभार्थियों से बैंकों की ओर से यह आग्रह भी किया गया है कि वे अपने नजदीकी एटीएम जाकर वहां से भी रुपे कार्ड या बैंक मित्र के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं। बैंकों की शाखाओं में जाकर भीड़ लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, पहले ही सरकार की ओर से यह बताया जा चुका है।

पढ़ें कोरोना वायरस: मोदी सरकार का बड़ा एलान, हर महीने महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 500 रुपये

Back to top button