Video: लॉकडाउन में दिखा ‘द ग्रेट खली’ का नया रूप, कभी बनाते सब्जी तो कभी करते बच्चों संग मस्ती
कोरोना वायरस की वजह से पुरे देश में लॉकडाउन हैं. इस दौरान हर कोई अपने घर में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में घर रहकर वे लोग अलग अलग तरीकों से अपना टाइमपास कर रहे हैं. बड़े बड़े सेलिब्रिटीज का भी कुछ ऐसा ही हाल हैं. घर में रहकर कोई साफ़ सफाई कर रहा हैं तो कोई लोगो को ऑनलाइन कुकिंग क्लास दे रहा हैं. अब इसी कड़ी में WWE के फेमस भारतीय रेसलर द ग्रेट खली (The Great Khali) भी शामिल हो गए हैं. गौरतलब हैं कि इन दिनों खली WWE में नजर नहीं आते हैं. वे यहीं भारत में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने भारतीय लोगो को रेसलिंग की ट्रेनिंग देने के लिए खुद का एक इंस्टिट्यूट भी खोल रखा हैं.
इस लॉकडाउन के माहोल में खली भी घर में फ्री ही बैठे हैं. ऐसे में वे भी अपने दोस्तों या बच्चों के साथ अलग अलग ढंग से टाइमपास कर रहे हैं. आज हम आपको खली से जुड़े कुछ मजेदार विडियोज दिखाने जा रहे हैं. इन विडियो में आप देख सकेंगे कि ऐसे लॉकडाउन के दौरान खली अपने घर में कई तरह के काम करते हैं. खली का ये रूप देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान जरूर आ जाएगी. आप ने भी खली का ये पहलू आज के पहले शायद ही देखा होगा.
जब बच्चे ने डाला खली पर पानी
View this post on Instagram
इस विडियो में खली लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए एक विडियो बना रहे हैं लेकिन पीछे से एक बच्चा उन्हें पाइप के पानी से गिला कर देता हैं. इस पर खली उस बच्चे को मजाक में कहते हैं ‘ओए, मैं बताता हूं तेरे को, तेरी पिट्टी करूंगा..’
खली की गली फाइट
View this post on Instagram
इसमें खली अपने से आकार में बहुत छोटे शख्स से मार खा रहे हैं जिसका उनके ऊपर ज़रा भी असर नहीं दिख रहा हैं.
खेती भी कर रहे खली
View this post on Instagram
यहाँ खली जमीन पर हल चलाते हुए खेती करते नजर आ रहे हैं. इसमें वे शर्टलेस हैं और उनकी शानदार बॉडी भी दिख रही हैं.
खली की कुकिंग क्लास
View this post on Instagram
हमेशा लोगो को पटक पटक के मारने वाले खली इसमें लोगो को खाना बनाना सिखा रहे हैं.
पाइप से डायरेक्ट पानी
View this post on Instagram
खली के साइज़ को देखते हुए हम समझ सकते हैं कि एक दो गिलास से उनका क्या होता होगा इसलिए डायरेक्ट पाइप से पानी पीना अच्छा आईडिया हैं.
आलू की सब्जी खा लो
View this post on Instagram
इसमें खली लोगो को आलू की सब्जी बनाना सिखा रहे हैं.
लॉकडाउन में नियम का पालन करो
View this post on Instagram
इसमें खली जनता को पुलिस के नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.