Interesting

लॉकडाउन में ड्रोन से फ्रेंड के घर भेजी दारु, एक बूँद भी नीचे नहीं गिराई: देखें वीडियो

दोस्त हो तो ऐसा! . ये बंदा एक ड्रोन से स्कॉच के दोनों गिलास अटैच कर देता हैं. इसके बाद ये ड्रोन उड़कर पड़ोस में जाता हैं

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने इस समय पूरी दुनिया की कमर तोड़ रखी हैं. इस वायरस के चलते हर देश भय के माहोल में जी रहा हैं. वहां की इकॉनमी का भी बुरा हाल हैं. लगभग हर जगह लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. अभी तक पुरे विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आकड़ा 10 लाख से ऊपर जा चूका हैं. इनमें 2 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 53 हजार से ज्यादा अपनी जान गवा बैठे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत में इस समय 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा हैं. इसी प्रकार इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोना के चलते लॉकडाउन हो रहा हैं.

लॉकडाउन के में हर किसी को सोशल डिस्टेंस यानी दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जाती हैं. कोरोना वायरस से बचने का यही एक मात्र विकल्प भी हैं. इस लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में ही कैद रहते हैं. ऐसे में कई लोग अपने दोस्तों के साथ दारु पीना या पार्टी करना भी मिस कर रहे हैं. बहुत सी जगह तो लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकाने भी बंद ही हैं. ऐसे में कई लोग इस लॉकडाउन में शराब की एक एक बूँद को तरस रहे हैं. इसी बीच इंटरनेट पर भी एक विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में एक बंदे ने सच्चा दोस्त होने की मिसाल कायम की हैं.

क्या हैं विडियो में?

विडियो में हम देखते हैं कि एक बंदा जॉनी वॉकर की बोतल से दो गिलास स्कॉच के भरता हैं. इसके बाद वो इसे अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त के साथ बड़े ही क्रिएटिव ढंग से शेयर करता हैं. ये बंदा एक ड्रोन से स्कॉच के दोनों गिलास अटैच कर देता हैं. इसके बाद ये ड्रोन उड़कर पड़ोस में जाता हैं और सही सलामत दोनों गिलास डिलीवर कर देता हैं. दिलचस्प बात ये होती हैं कि इस दौरान ये बंदा दारु की एक बूँद भी नीचे नहीं गिरने देता हैं.

जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड का है. जिस बंदे ने ये धासु काम किया हैं उसका नाम Joe Mignone हैं. सोशल मीडिया पर उसके इस काम का विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं. जो भी ये विडियो देख रहा हैं वो बंदे की तारीफ़ कर रहा हैं. लोगो का कहना हैं कि काश उनके पड़ोस में भी ऐसा ही कोई दोस्त रहता. चलिए पहले आप फटाफट ये विडियो देख लीजिए.


उम्मीद करते हैं कि आपको ये विडियो अच्छा लगा होगा. वैसे हम आपको बता दे कि यह विडियो हमने सिर्फ मनोरंजन के लिए आपके साथ साझा किया हैं. आप इस तरह से पड़ोस में अल्कोहल लेना देना ना करे. लॉकडाउन के इस समय में बस अपने अंदर की क्रिएटिविटी दिखाए लेकिन साथ ही सरकार के किसी भी नियम का उलंघन ना करे. सोशल डिस्टेंस यानी दूर बनाए रखने का भी ख्याल रखे.

Back to top button