Breaking news

नर्सों के सामने बिना पेंट घूम रहे तब्लीगी जमाती, कभी मांगते बीड़ी सिगरेट तो कभी करते गंदे इशारें

दक्षिण दिल्ली के तब्लीगी मरकज में कई तब्लीगी जमाती शामिल हुए थे जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना के चलते उन्हें देश के विभिन्न राज्यों के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इस बीच यूपी के गाजियाबाद के हॉस्पिटल में भी कुछ जमातियों लोगो को आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन किया गया था. हाल ही के घटना क्रम में इन जमाती मरीजों के खिलाफ सीएमओ गाजियाबाद ने कोतवाली घंटाघर में FIR दर्ज करवाई हैं. इसके अनुसार आइसोलेशन में रखे गए ये तबलीगी जमाती वार्ड में नर्सों के सामने बिना पेंट पहने घूम रहे हैं. इसके साथ ही इनके ऊपर नर्सों को गंदे और अश्लील इशारें करने का भी आरोप हैं. हद तो तब हो गई जब ये लोग वहां के स्टाफ से बीड़ी और सिगरेट की मांग करने लगे. एक आरोप ये भी हैं कि यह लोग आइसोलेशन वार्ड में तेज आवाज़ में अश्लील गाने भी सुन रहे हैं.


गाजियाबाद के एमएमजी जिला अस्पताल  में गुरुवार के दिन हुई इस घटना को मद्देनजर रखते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. रविंद्र सिंह राणा ने नगर कोतवाल विष्णु कौशिक को एक लेटर भी लिखा था. इस लेटर में उन्होंने जमाती मरीजों पर आरोप मड़ते हुए बताया था कि कैसे ये लोग हॉस्पिटल की नर्सों के सामने ही पेंट बदलना शुरू कर देते हैं. कई बार तो ये लोग बिना पेंट पहने ऐसे ही वार्ड में घूमते रहते हैं. इस कारण इनका इलाज भी संभव नहीं हो पा रहा हैं.


सीएमएस की इस तहरीर पर हॉस्पिटल में एडमिट 6 जमातियों के ऊपर संगीन धाराओं ( 354, 294, 509, 269, 272 और 271 ) के अंतर्गत गाजियाबाद की थाना घंटाघर कोतवाली में केस भी दर्ज हुआ हैं. इस मामले में एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने तुरंत मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए थे. वहीं जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा एसपी सिटी मनीष मिश्र ओर एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह इस घटना के बारे में जाँच भी  सौपी है. इस घटनाक्रम के बाद ताजा रिपोर्ट के अनुसार एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से भर्ती इन 6 जमातियों को अब राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एकांतवास के लिए भेज दिया गया हैं. ये पूरी घटना अपने आप में काफी शर्मनाक हैं.


गौरतलब हैं कि इसके पूर्व बुधवार को ही इन जमातियों द्वारा पुलिस-सरकारी कर्मचारियों के ऊपर थूकने का मामला सामने आया था. ये उस समय की बात हैं जब निजामुद्दीन स्थित मरकज की इमारत से करीब दो हजार से अधिक जमातियों को बाहर निकाला जा रहा था. उधर एलएनजीपी हॉस्पिटल भी इन जमातियों की हरकतों से परेशान हैं. जब ये लोग जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे तो इनके लिए पुलिस तैनात करवानी पड़ी थी.

Back to top button