Breaking news

कल देश को फिर से संबोधित करेंगे PM मोदी, सुबह 9 बजे जारी करेंगे वीडियो

कोरोना वायरस को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की थी

कोरोना वायरस को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की थी और इस मीटिंग के दौरान मोदी ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर चर्चा की थी। वहीं अब कल मोदी देश के लोगों के साथ बात करने वाले हैं और देश के लोगों को एक बार फिर से संबोधित करने जा रहे हैं। मोदी का ये संबोधन कल 9 बजे होगा।

तीसरी बार करेंगे देश से बात

कोरोना वायरस को लेकर मोदी तीसरी बार देश के लोगों को संबोधन करने जा रहे हैं। इससे पहले मोदी ने अपना पहला संबोधन 19 मार्च को दिया था। इस संबोधन में मोदी ने एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी और लोगों को एक दिन के लिए घर से बाहर ना निकलने को कहा था। वहीं 24 मार्च को मोदी ने दूसरी बार फिर से देश को संबोधित किया था और संबोधन में मोदी ने देश को लॉकडाउन करने का एलान किया था और कहा था कि कोरोना की साइकिल को तोड़ने के लिए देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन करना बेहद ही जरूरी है। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक रहने वाला है।

मन की बात के जरिए भी लोगों से की थी बात

मोदी ने अपने रोडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए भी देश की जनता से कोरोना वायरस पर चर्चा की थी। इस चर्चा के दौरान मोदी ने लोगों के साथ उन लोगों का अनुभव साझा किया था जो कि कोरोना वायरस से ग्रस्त थे।

ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक ट्वीट कर अपने संबोधन की जानकारी दी है। मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।’

आज की थी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

मोदी ने आज देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक मीटिंग की थी और इस मींटिग में कोरोना वायरस पर चर्चा की गई थी। मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए मोदी ने लॉकडाउन पर बात की थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में राज्य सरकारों ने केंद्र से मेडिकल किट, बकाए पैसे के और आर्थिक मदद भी मांगी है।

भारत से सीखें अन्य देश

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार कई सारे कड़े कदम उठा रही है और लोगों को इस वायरस के प्रति जागरुक भी कर रही है। मोदी की और से उठाए जा रहे इन कदमों की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन की और से भी की जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि इस वायरस को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा बेहतरीन कदम उठाए जा रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टी. ए. गेब्रेयेसस ने कहा है कि गरीबों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आर्थिक राहत पैकेज का एलान किया है वो इस संकट की घड़ी में बेहद ही काम आएगा। इतना ही नहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने अन्य विकासशील देशों को भारत सरकार से सीख लेने की बात भी कही है। दरअसल मोदी ने गरीब लोगों के लिए 24 अरब डॉलर का पैकेज जारी किया है और इसी पैकज की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है।

Back to top button