आंध्र प्रदेश की सड़कों पर दिखे ‘यमराज’, लोगों की किया सावधान, कहा -घर से बाहर निकले तो..
आंध्र प्रदेश राज्य में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने के लिए एक अनोखा अभियान चलाया जा रहा है। आंध्र प्रदेश के लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और घर से बाहर ना निकलें इसके लिए आंध्र प्रदेश पुलिस की और से ये अनोखी पहल शुरू की गई है। जिसके तहत यमराज लोगों से घरों से बाहर ना निकलने को कहा जा रहा हैं।
इस पहल के तहत आंध्र प्रदेश पुलिस ने कलाकारों से मदद ली है और ये कलाकार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने में लगे हुए हैं। आंध्र प्रदेश के कर्नूल में कलाकार यमराज बनकर लोगों को कोरोना वायरस कितना खतरनाक है ये बता रहे हैं। जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। उन लोगों को यमराज बनें कलाकार डरा रहे हैं और ये संदेश दे रहे हैं कि अगर आप घर से बाहर निकलेंगे तो यमराज आपको ले जाएंगे। सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश पुलिस की इस अनोखी पहल को खूब पसंद किया जा रहा है और इससे जुड़ी एक वीडियो भी काफी वायरल हो रही है।
Andhra Pradesh: Police in Dhone town of Kurnool dist is creating awareness among people by hiring local artists & dressing them up as Yamraj, Chitragupta and #Coronavirus. The artists, along with Police, go around the town, making announcements, to make people stay inside houses. pic.twitter.com/MxinZihjJu
— ANI (@ANI) April 1, 2020
बुधवार को इस राज्य में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए थे। जिसके साथ ही इस राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 87 हो गई है। कहा जा रहा है कि इन 86 लोगों में से अधिकांश वहीं लोग हैं जो पिछले महीने दिल्ली में तबलीगी जमात की बैठक में शामिल हुए थे। इस राज्य के नोडल अधिकारी के अनुसार सोमवार तक इस राज्य में कुल 373 नमूनों का परीक्षण किया गया था और उनमें से 330 निगेटिव निकले थे। जबकि 43 लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए थे। कडपा और प्रकासम जिलों में से 15-15 मामले सामने आए। वहीं पश्चिम गोदावरी के 13 और विशाखापत्तनम के 11 लोगों में कोरोना पाया गया है। 87 लोगों में से चार लोग इस वायरस से पूरी तरह से सही भी हो गए हैं।
लगातार तोड़े जा रहे हैं नियम
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा कई तरह के नियम बनाए जा रहे हैं। लेकिन लोगों इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से कोरोना वायरस के केस रोज बढ़ते जा रहे हैं।
इस वजह से बढ़े मामले
सरकार के मना करने के बावजूद भी दिल्ली में तबलीगी जमात की बैठक की गई थी। इस बैठक में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था और ये लोग देश और दुनिया के अलग अलग कोनों से आए थे। स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 300 से अधिक केस सामने आए थे। जिनमें से अधिकतर वही लोग थे जो कि तबलीगी जमात की बैठक में शामिल हुए थे।
ऐसे में ये कहा जा रहा है कि तबलीगी जमात की बैठक के कारण ही देश में ये वायरस फैला है। क्योंकि सरकार के सख्त आदेशों के बाद भी दिल्ली में ये बैठक की गई। वहीं जिस जगह पर तबलीगी जमात की बैठक हुई थी उसके मालिक के खिलाफ अब केस दर्ज कर लिया गया है। साथ में ही इस जगह पर मौजूद 2000 से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा रहा है।