Bollywood

लॉकडाउन: गंदे डोरमैट धोते-धोते निकल गया हिना खान का रोना, विडियो देख हैरान हुए फैंस

पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन होने के बाद टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी अपने घर में कैद हो गयी हैं. ऐसे में कई टीवी/फिल्मी सितारों के विडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह घर के काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालात की गंभीरता को समझते हुए फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर सभी काम खुद से कर रहे हैं. कोई बर्तन धो रहा है, कोई कपड़े धो रहा है, कोई खाना बना रहा है तो कोई झाडू लगा रहा है. ऐसे में हिना खान का एक विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डोरमैट धोते हुए दिखाई दे रही हैं. इससे पहला उनका घर में पोंछा लगाते हुए एक विडियो काफी वायरल हुआ था.

निकला हिना खान का रोना

 

View this post on Instagram

 

Let’s keep the spirit High ??? #QuarantinedLife

A post shared by HK (@realhinakhan) on


हिना खान ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह बाथरूम में बैठकर घर का गंदा डोरमैट धो रही हैं. डोरमैट धोते-धोते हिना का रोना निकल जाता है. हालांकि वह घर के साफ़-सफाई को काफी एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही है. वायरल हो रहे विडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का गाना ‘जग घुमया’ चल रहा है, जिसे हिना गुनगुना रही हैं और इस दौरान मजाकिया अंदाज में रो रही हैं. फैंस को हिना का ये मजाकिया अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वह इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इंडो-हॉलीवुड फिल्म में आएंगी नजर

बात करें वर्क फ्रंट की तो हिना एक इंडो-हॉलीवुड मूवी ‘कंट्री ऑफ़ ब्लाइंड’ करने जा रही हैं. ये फिल्म एचजी वेल्स की किताब द कंट्री ऑफ़ द ब्लाइंड पर आधारित होगी. हाल ही में हिना खान ने अपनी पहली अमेरिकन फिल्म में उनका फर्स्ट लुक जारी किया था. बता दें, इस फिल्म में हिना का किरदार एक ऐसी लड़की का होगा जो देख नहीं सकती. इसके अलावा हाल ही में हिना विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हैक्ड’ में भी नजर आई थीं. ये उनकी पहली डेब्यू फिल्म थी.

टीवी से शुरू किया था करियर

हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल तो नहीं दिखा पायी, लेकिन फैंस ने उनके अभिनय को सराहा था. बता दें, हिना छोटे पर्दे की एक मशहूर अभिनेत्री हैं, जो अपने अभिनय का हुनर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखा चुकी हैं. इस सीरियल में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. इसके बाद बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेकर हिना ने खूब सुर्खियां बटोरी. आजे के दौर में हिना छोटे पर्दे की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं.

पढ़ें नुसरत के बाद हाई स्लिट गाउन में स्टनिंग दिखीं उर्वशी, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे जमकर तारीफ

पढ़ें नंदोई के साथ नजर आईं बॉलीवुड की बेगम, आखिर किस वजह से वायरल हो रही करीना की ये फोटो?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button