घर में रखी इन चीजों का इस्तेमाल कर पाई जा सकती है ग्लोइंग स्किन और चमकदार बाल
लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों के अंदर बंद है और लॉकडाउन से महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लूटी पार्लर बंद होने के कारण महिलाएं अपनी त्वचा और बालों की देखभाल को लेकर परेशान हैं। अगर आप भी इसी परेशानी में हैं तो घबराएं नहीं और नीचे बताए गए उपायों को करें। इन उपायों की मदद से घर में रहकर भी आप अपने बालों और त्वचा की देखभाल अच्छे से कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको त्वचा और बालों के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपनी त्वचा और बालों को सुंदर बना सकें।
त्वचा के लिए स्क्रब
फेस को हफ्ते में दो बार जरूर स्क्रब करें। स्क्रब करने से त्वचा एक्सफोलिएट हो जाती है और त्वचा के अदंर जमा गंदी निकल आती है। साथ में ही चेहरे पर मौजूद टैनिंग भी गायब हो जाती है
चावल और शहद का स्क्रब
चावल को हल्का सा गिला कर लें। फिर इनको पीस लें। याद रहे की पीसने के बाद चावल थोड़े मोटे रहने चाहिए। इन चावल के अंदर अब आप शहद मिल दें और इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण से अपने चेहरे को स्क्रब करें। दो मिनट तक स्क्रब करने के बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें।
बेसन और दही
बेसन और दही चेहरे की रंगत को निखारे का काम करते हैं। चेहरे की रंगत काली होने पर बेसन औक दही के पैक को लगा लें। इसे लगाने से चेहेर पर ग्लो आ जाएगा। बेसन और दही का फैस पैक तैयार करने के लिए एक चम्मच बेसन के अंदर एक चम्मच दही मिला दें। इन दोनों चीजो को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा दें। 15 मिनट बाद पानी की मदद से चेहरे को साफ करें। इस पैक को लगाने से चेहरे पर निखार आ जाएगा। इस फैस पैक को आप हफ्ते में तीन बार लगाएं।
बालों के लिए फैस पैक
बालों पर अगर ध्यान ना दिया जाए तो ये बेजान हो जाते हैं और रुख बन जाते है। बालों की चमक बरकरार रखने के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप घर में खुद से ही बालों को चमकदार बना सकते हैं। बालों को चमकदार बनाने के लिए आपको केले और शहद की जरूरत पड़ेगी।
आप दो केले लेकर उन्हें अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद इनके अंदर शहद मिला दें। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके बालों पर लगा लें और कम से कम आधे घंटे तक बालों पर ही लगा रहने दें। जब से सूख जाए तो बालों को शैम्पू की मदद से धो लें। ये हेयर पैक लगाने से बालों में चमक आ जाती है और बाल सुंदर बन जाते हैं।
करें तेल से मालिश
बालों के लिए नारियल का तेल उत्तम होता है और इस तेल से बालों की मालिश करने से बालों की ग्रोथ अच्छे से होती है और बाल टूटते भी नहीं हैं। इसलिए जब भी बाल धोएं तो उससे एक घंटा पहले बालों पर तेल से मालिश कर लें।