Bollywood

शिल्पा शेट्टी और विआन ने एक दुसरे के लिए बनाए लव कार्ड्स, देखे माँ-बेटे के प्यार भरे पल

जब से देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से लॉकडाउन का एलान हुआ हैं तभी से करोड़ों लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. इतने लम्बे लॉकडाउन में लोग घर पर टाइपास करने के अलग अलग तरीके खोज रहे हैं. हमारे बॉलीवुड सितारें भी अपने घरों में रहकर आए दिन निजी जिंदगी से जुड़े विडियोज और फोटोज फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. हमेशा काम में व्यस्त रहने वाले फ़िल्मी सितारों को इस दौरान अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौक़ा मिल रहा हैं. इसका फायदा बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी अच्छे से ले रही हैं.

लॉकडाउन पीरियड में शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे कभी अपने घर में साफ़ सफाई करती हुई दिखाई देती हैं तो कभी लोगो को व्यायाम और योगा सिखाने लगती हैं. इस दौरान शिल्पा अपने बेटे विआन राज कुंद्रा (Viaan Raj Kundra) के साथ काफी अच्छा समय बिता रही हैं. हाल ही में शिल्पा ने बेटे विआन के साथ एक विडियो अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर साझा किया हैं. इस विडियो में शिल्पा अपने बेटे विआन को कागज़ और कलर्स की सहायता से लव कार्ड्स बनाना सिखा रही हैं. शिल्पा विडियो में बताती हैं कि लॉकडाउन के समय में मैं अपने बेटे को लव कार्ड्स बनाना सिखा रही हूँ. शिल्पा कहती हैं कि दुनिया में जो कुछ भी हो रहा हैं उसके लिए प्रार्थना करने के साथ साथ मैं अपने बेटे के साथ कुछ मेमोरीज भी क्रिएट कर रही हूँ.

सोशल मीडिया पर लोगो को शिल्पा और विआन का ये विडियो बड़ा ही पसंद आ रहा हैं. शिल्पा हमेशा से अपने काम के साथ बेटे को भी महत्त्व देती आई हैं. विआन फिलाह 7 साल का हैं और अपनी मम्मी के साथ काफी ज्यादा समय बिताता हैं. शिल्पा अक्सर सोशल मीडिया पर विआन के साथ अपना विडियो या तस्वीर साझा करती रहती हैं. विआन भी अब धीरे धीरे लोकप्रिय स्टार किड की केटेगरी में शामिल होता जा रहा हैं. इस बात का प्रमाण शिल्पा द्वारा शेयर कए गए विडियो पर मिला फैंस का प्यार हैं. चलिए तो आप भी माँ बेटे के ये प्यारे लम्हें इस विडियो में फटाफट देख लीजिए.

 

View this post on Instagram

 

It’s a dichotomy of emotions. I am concerned about what’s happening around us while we are hoping and praying for the situation to get better across the world, I’m also valuing and spending extra time with Viaan every day. We spent this morning creating these little love notes for each other. I genuinely value these moments. We are crafting memories, are you? These are challenging times. You too can take up this #CraftingMemories challenge and make this time memorable for your kids! ~ Today, I’m grateful for this time that I can spend with my child and I pray that may all the children in pain and suffering be blessed with love . . . . . . . @indiacraftingmemories @fevicreate @momspresso #CraftingMemories #Gratitude #MomSonTime #20DaysOfGratefulness #Day6

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on


बता दे कि इसके पहले भी शिल्पा घर में बेटे विआन के साथ चॉकलेट केक बनाने और व्यायाम करने का विडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.

Back to top button