Breaking news

कनिका कपूर की पांचवी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के डायरेक्टर ने दी एक खुशखबरी

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर इस समय काफी सुर्खियों का विषय बनी हुई है, यह कोविड-19 संक्रमित है और लंबे समय से कनिका कपूर का इलाज अस्पताल में चल रहा है, कोरोना वायरस से पीड़ित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को 10 दिन हो चुके हैं परंतु इनकी हालत में बिल्कुल भी सुधार नहीं दिख रहा है, आपको बता दें कि कनिका कपूर की पहली चार रिपोर्ट्स भी कोविड-19 पॉजिटिव आ चुकी है और खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इनकी पांचवी रिपोर्ट भी कोविड-19 पॉजिटिव ही आई है।

41 वर्षीय बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल में चल रहा है, कोविड-19 से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर की पहली चार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब पांचवी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई तो ऐसे में कनिका कपूर के रिश्तेदार और इनके फैंस काफी परेशान हो गए, कनिका कपूर की फैमिली इसकी वजह से काफी चिंतित हो रही है,

इसी बीच अस्पताल के द्वारा एक बयान जारी किया गया था जिनमें डॉक्टर्स का ऐसा बताना था कि डरने वाली ऐसी कोई भी बात नहीं है, आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की हर 48 घंटे बाद जांच की जाती है, पांचवी बार कनिका कपूर कोविड-19 से संक्रमित निकली है, अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान का ऐसा बताना है कि सिंगर कनिका कपूर की हालत अभी स्थिर है और चिंता करने वाली ऐसी कोई भी बात नहीं है।

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की जब पहले की चार रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई थी तब उस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के बीच एक पोस्ट शेयर किया था और पोस्ट शेयर करते हुए कनिका कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह लिखा था कि “उम्मीद करती हूं कि मेरी अगली रिपोर्ट नेगेटिव आए, इसके साथ ही सिंगर कनिका कपूर ने एक मोटिवेशनल कोट भी शेयर किया था जिसके अंदर यह दर्शाया गया है कि जिंदगी हमें वक्त का सही इस्तेमाल करना सिखाती है और वक्त हमको जिंदगी की असली कीमत बताता है।


वैसे देखा जाए तो कनिका कपूर की लापरवाही ही उसको इस परिस्थिति में लेकर आई है, इनकी लापरवाही की वजह से ही उनको यह दिन देखना पड़ रहा है, सिंगर कनिका कपूर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग से बचने की कोशिश करती रही है और उनको क्‍वारंटाइन रहने के लिए भी कहा गया था परंतु इन्होंने उसका पालन बिल्कुल भी नहीं किया, यह कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी पार्टी में जाती रही और इन पार्टियों में बहुत से लोग मौजूद थे, जब कनिका कपूर का खुलासा हुआ कि वह कोरोना संक्रमित है तो सोशल मीडिया पर लोगों ने इनको जम कंट्रोल किया था, जहां कनिका कपूर की बुराई करने वाले लोग थे तो वहीं इनके सपोर्ट करने वाले लोग भी सामने आए।

कनिका कपूर बॉलीवुड की बहुत ही अच्छी सिंगर मानी जाती है और उनके चाहने वाले इनके लिए दुआ मांग रहे हैं, 2012 में इनका अपने पति से तलाक हो गया था सिंगर कनिका कपूर के बच्चे लंदन में ही रहते हैं जिनसे मिलकर वह 9 मार्च को भारत लौटी थी, सिंगर कनिका कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह भी पोस्ट किया ताकि वह अपने बच्चे और परिवार को बहुत याद कर रही है, कनिका कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी दी थी लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने यह पोस्ट अपने अकाउंट से डिलीट कर दी थी।

Back to top button