Breaking news

आम आदमी की तरह डीएम झोला लेकर पहुँच गए दाम बढ़ाने वाले किराने की दूकान में, जानें आगे क्या हुआ

कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के दौरान लोगों को बहुत सी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है, लोगों के सामने बहुत सी चुनौतियां आ रही है, खाने-पीने और आवश्यक चीजें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध ना होने के कारण बहुत सी दिक्कत हो रही है, ऐसे में आम जनता मुनाफा खोरी करने वाले लोगों के शिकार हो रहे हैं, लॉक डाउन के दौरान बहुत से दुकानदार ऐसे हैं जो आम जनता का फायदा उठा रहे हैं और तय कीमत से अधिक दामों पर चीजें बेच रहे हैं, यह आम जनता ही नहीं बल्कि प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गई है, ऐसे में लॉक डाउन के दौरान मुनाफाखोरी करने वाले लोगों और कालाबाजारी वाले लोगों को पकड़ने के लिए आम आदमी बनकर डीएम और एसएसपी बाजार में झोला लेकर निकले और जो भी कालाबाजारी करता हुआ दुकानदार रंगे हाथ पकड़ा गया उसको जेल की हवा खानी पड़ी।

दरअसल, हम आपको जो खबर बता रहे हैं यह वाराणसी की है, वाराणसी में लॉक डाउन की घोषणा 23 मार्च से ही कर दी गई थी, ऐसे में आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और लोगों को किसी भी समान की जरूरत पड़ने पर आसानी से उपलब्ध हो जाए, इसके लिए प्रशासन में कई कदम उठाए हैं, फुटकर और होलसेल की दुकानों को खोलने का अलग-अलग समय भी निर्धारित किया गया है, लेकिन सारी व्यवस्था करने के बावजूद भी कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, प्रशासन ने थोक और फुटकर दुकानदारों के लिए जरूरी सामानों के रेट तय कर दिए थे, लेकिन इन सबके बावजूद भी दुकानदार तय कीमत से अधिक दामों पर आटा, चावल, दाल, तेल जैसी सामग्री बेच रहे हैं, जिनकी शिकायत लगातार आ रही थी, इन शिकायतों पर एक्शन लेते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रभाकर चौधरी सोमवार को सुबह के समय आम ग्राहक बनकर खुद दुकानों पर सब्जी और चीजें खरीदने के लिए निकले, इन्होंने बारी-बारी सभी दुकानों पर जाकर सामान के रेट पूछे थे, जिन दुकानदारों ने तय रेट से अधिक कीमत बताई थी उनके ऊपर तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी गई है, खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि 9 दुकानदारों को गिरफ्तार करके हवालात में भेज दिया गया है।

वर्तमान समय में भारत के ऊपर कोरोना वायरस का संकट छाया हुआ है, ऐसे में लोगों को एक दूसरे का सहयोग करने की आवश्यकता है, परंतु कुछ लोग ऐसे हैं जो लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं और दूकानदार तय कीमत से अधिक सामान बेच रहे हैं, ऐसे मुनाफाखोरी को पकड़ने के लिए यह दोनों अधिकारी अपने हाथ में झोला लेकर आम जनता की तरह ग्राहक बनकर दुकानों पर पहुंचे, इन दोनों अधिकारियों ने जिन दुकानदारों को रंगे हाथ पकड़ा था उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर उनको जेल की हवा खिलाई।

अधिकारियों का ऐसा कहना है कि इस कठिन परिस्थिति में जहां लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऊंचे दामों पर सामान बेचकर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं, अगर कोई भी दुकानदार तय कीमत से अधिक मूल्य पर सामान बेचेगा तो उसको बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाएगा, सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उचित कार्यवाही की जाएगी, ऐसे मुनाफाखोरो को जेल की हवा खानी पड़ेगी, उन्होंने कहा कि मुनाफाखोरी और कालाबाजरियो की अब शामत आ चुकी है।

Back to top button