Trending

मुश्किल घड़ी में दुनिया को बचाने आए ये 9 दानवीर, दान की इतनी दौलत की सदियों तक याद रखेगी दुनिया

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की बीमारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस बीमारी से बचने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन जारी कर दिया है. ऐसी परिस्थिति में देश के सभी लोग अपनी तरफ से मदद करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. करोना वायरस के खिलाफ जंग में टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. टाटा संस ने अलग से 1000 करोड़ रुपए दान में देने की भी घोषणा की है. कोरोना वायरस की लड़ाई में मदद करने के लिए अनिल अग्रवाल ने अपनी तरफ से 100 करोड़ों रुपए का दान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अक्षय कुमार ने पीएम फंड में ₹25 करोड़ दिए हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ जंग में सहायता की अपील की है. आप अपनी मर्जी से पीएम के फंड में कुछ भी दान कर सकते हैं.

बिल गेट्स-

बिल गेट्स सूचना तकनीक क्रांति के समय में सबसे ज्यादा सक्सेसफुल बिजनेसमैन है. इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अध्यक्ष के रूप में एक विशाल बिजनेस हाउस बनाया है. बिल गेट्स को कई बार दुनिया के सबसे अमीर आदमी के सम्मान से नवाजा जा चुका है. साल 1999 के बाद से गेट्स ने वारेन बुफेट के साथ अपना पैसा बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में लगा दिया. जोकि वर्ल्ड के टॉप परोपकारी संगठनों में से एक है. बिल गेट्स 35.8 बिलियन डॉलर दान में दे कर दुनिया के सबसे बड़े दानवीर बन चुके हैं.

वारेन बुफेट-

वारेन की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है. वारेन बुफेट का नाम भी परोपकारी लोगों की लिस्ट में शामिल है. 34 बिलियन डॉलर के दान के साथ आज के समय में वारेन दुनिया के दूसरे सबसे बड़े दानवीर बन चुके हैं.

ली का शिंग-

हांगकांग के बड़े व्यापारी मैग्नेट के रूप में मशहूर शिंग एक निवेशक और दानवीर भी हैं. इनके पास लगभग 29.4 बिलियन-डॉलर की संपत्ति है. इन्होंने 10.7 बिलियन डॉलर का दान करके दानवीर की लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया है.

एंड्रयू कार्नेगी-

इतिहास के सबसे अमीर आदमियों में से एक कार्नेगी की लगभग एक सदी पहले मृत्यु हो चुकी है, पर आज भी इनका नाम दुनिया के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट में शामिल है. 95 बिलियन डॉलर का दान करके अभी भी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

अजीज प्रेमजी-

अजीज प्रेमजी का जन्म 24 जुलाई साल 1945 में हुआ था. ये भारतीय बिजनेस टाइकून है. आज के समय में अजीज प्रेमजी विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष हैं. इन्होंने लगभग 8 मिलियन डॉलर का दान देकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर अपना नाम दर्ज कर दिया है.

चक फेनी-

“चक” फेनी एक आयरिश-अमेरिकी बिज़नेसमैन और दुसरो की मदद करने वाले परोपकारी हैं. ये द अटलांटिक फिलांथ्रोपियों के संस्थापक भी हैं, जिनका नाम वर्ल्ड की सबसे बड़ी निजी परोपकारी संगठनों में शामिल है. इन्होने 6.8 बिलियन डॉलर का दान देकर इस लिस्ट में छठे स्थान पर अपना नाम दर्ज किया हैं.

जॉर्ज सोरोस-

सोरोस मूल रूप से हंगरी के रहने वाले हैं. इन्होने 6.1 बिलियन डॉलर का दान करके इस लिस्ट में अपना नाम सातवें स्थान पर दर्ज किया हैं.

फिलिप हैम्पसन नाइट-

फिलिप ओरेगन के मूल निवासी हैं. और साथ ही ये अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट नाइकी इंकारपोरेशन के सह-संस्थापक और चेरमैन एमेरिटस भी हैं. इससे पहले फिलिप कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में काम करते थे. ये दुनिया के 21 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इन्होने 2 बिलियन डॉलर का दान करके इस सूची में 8वें स्थान पर अपना नाम दर्ज किया हैं.

जेम्स ई स्टोवर्स-

जेम्स एक अमेरिकी बिज़नेसमैन हैं , जिन्होंने अमेरिकन सेंचुरी इन्वेस्टमेंट्स एंड स्टॉवर्स इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल रिसर्च की थी. इन्होने 2 बिलियन डॉलर का दान करके इस लिस्ट में नौंवे स्थान पर अपना नाम दर्ज किया हैं.

Back to top button