Trending

लॉकडाउन के बीच करवा दी ज़बरदस्ती शादी, लड़का रोता रहा, हाथ पैर पटकता रहा : वीडियो वायरल

एक लड़के को कुछ लोग जबरन उठा के ले गए और 10 मिनट में निपटाई शादी, इस पूरी घटना का विडियो बहुत वायरल हो रहा हैं

कोरोना वायरस के कारण पुरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन हैं. सभी को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही हैं. लॉकडाउन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने पर भी पाबंदी हैं. यहाँ तक कि कोरोना की वजह से मैरिज हॉल भी नहीं दिए जा रहे हैं. इस कारण बहुत से लोग अपनी शादी की तारीख भी आगे बड़ा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया हैं. यहाँ एक लड़के को कुछ लोग जबरन उठा के ले गए और फिर जबरदस्ती कर उसका विवाह एक लड़की से कर डाला. अब इस पूरी घटना का विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा हैं.

दरअसल कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच बिहार राज्य में एक जबरिया विवाह का केस सामने आया हैं. जानकारी के अनुसार युवक अपने पिता के संग हॉस्पिटल जा रहा था कि तभी कुछ बदमाश बुलेरो लेकर आए और लड़के व पिता को उठाकर ले गए. इसके बाद लड़के का 10 मिनट के अंदर ही एक लड़की से विवाह करवा दिया गया. इस मामले को लेकर पीड़ित लड़के के पिता ने जंदाहा थाने में एफआईआर भी लिखवाई हैं.

महनार थाना क्षेत्र के नौरंगपुर निवासी मुसाफिर राय के द्वारा लिखवाई गई एफआईआर के अनुसार वे 24 मार्च को अपने बेटे अमित के साथ पैदल हॉस्पिटल जा रहे थे. यहाँ जंदाहा हॉस्पिटल के पास ही बुलेरो गाड़ी से दो बदमाश आए और बाप बेटे का अपहरण कर ले गए. इसके बाद वे बाप बेटे को हलई ओपी के बरुना रसलपुर ले गए. यहाँ 10 मिनट के अंदर ही लड़के को जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया गया.

शादी हो जाने के बाद लड़की के परिजन लड़की को लड़के वालो के घर भी छोड़ आए. उन्होंने ये चेतावनी भी दी कि यदि लड़की को घर में नहीं रखोगे तो परिणाम बहुत बुरे होंगे. इस घटना के बाद पुरे गाँव में तनाव का माहोल भी हैं. FIR में आरोपी के रूप में महनार निवासी मनीष और उदय, हलई निवासी विनोद राय, नवल राय अन्य लोगो के नाम शामिल हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिहार पश्चिमी इलाकों में इस तरह के जबरिया विवाह होते रहते हैं. इसे यहाँ के लोग पकड़ुआ विवाह भी कहते हैं. इसमें लड़की वाले दहेज़ देने से बचने के लिए किसी लड़के को किडनैप कर लेते हैं और फिर उस लड़के से अपनी लड़की का जबरन विवाह करवा देते हैं. इस दौरान शादी पूरी रस्मों रिवाजों के साथ संपन्न होती हैं. इसलिए लड़का भी इस शादी को आसानी से तोड़ नहीं पाता हैं.

हम यहाँ जिस जबरन विवाह की बात कर रहे हैं उसका विडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में लड़का रोता हुआ दिखाई देता हैं. वे लड़की वालो से हाथ जोड़ घर जाने की विनती भी करता हैं लेकिन लड़की वाले उस लड़के का जबरन विवाह करवा देते हैं. बताया जा रहा हैं कि इस विडियो को जानबूझकर वायरल भी करवाया गया.

इस मामले पर आपके क्या विचार हैं हमें जरूर बताए.

Back to top button