Bollywood

डेली सोप क्वीन एकता कपूर से कार्तिक आर्यन ने की ये खास रिक्वेस्ट, मां के लिए मांगी ये चीज

इन दिनों कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. चीन से शुरू हुआ ये काफिला धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुका है. कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए दुनिया के बाकी कई देशों के साथ भारत में भी लॉकडाउन लगा हुआ है. सभी राज्यों में कड़ाई से इसका पालन कराया जा रहा है. इस लॉकडाउन के बीच जनता को कई तरह की परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी वह अपना सहयोग दे रहे हैं.

पूरी दुनिया में अब तक हजारों लोग इस गंभीर वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना के 1173 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 29 लोगों की मौत हो गयी है. इसके बावजूद लोग कोविड 19 से डरने की बजाय इससे बेख़ौफ़ होकर लड़ रहे हैं.  लॉकडाउन की स्थिति में किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते हुए चेन को रोका जा सके. अब जब घर से बाहर निकलने की पूरी तरह से मनाही है तो ऐसे में लोग घरों में ही कैद होकर समय बिता रहे हैं.

बॉलीवुड के सितारे भी इस वजह से अपने-अपने घरों में इस वक्त कैद हो गए हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया में इन दिनों वायरल हो रहे हैं. कैटरीना कैफ का वायरल होता हुआ वीडियो देखा जा चुका है, तो वहीं दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के वीडियोज भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में अगर कोई सितारा इन दिनों सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है तो वह हैं कार्तिक आर्यन.


हाल ही में कार्तिक ने प्यार का पंचनामा स्टाइल में कोरोना के ऊपर एक स्पीच दी थी, जो काफी ज्यादा वायरल हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनके इस मोनोलॉग की सराहना की थी. इसके बाद फिर कार्तिक अपने ही मोनोलॉग का रैप लेकर आ गए, जो फैंस को काफी पसंद आया. ऐसे में कार्तिक का एक और विडियो काफी वायरल हुआ था जो उनकी बहन ने बनाया था. इस विडियो में कार्तिक घर के जूठे बर्तन साफ़ करते दिखाई दे रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

Kahaani Ghar Ghar Ki…. #Repost @dr.kiki_ Dont mistake this for Quarantine This is the usual scene at home @kartikaaryan ?

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

इस विडियो को कार्तिक आर्यन की बहन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. बाद में कार्तिक ने भी इसे अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “कहानी घर घर की. ऐसा सिर्फ क्वारंटाइन में नहीं होता है. यह घर पर सामान्य दृश्य है”. कार्तिक के इस विडियो पर डेली सोप क्वीन एकता कपूर ने कमेंट किया ‘नाइस’. बता दें कि ‘कहानी घर-घर की’ एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल का नाम है.

ऐसे में एकता कपूर के कमेंट के बाद जो हुआ, वह केवल प्रफुल्लित करने वाला है. एकता के कमेंट के बाद कार्तिक ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, “@ektakapoor मेरी मां एक सीक्वल की मांग कर रही है”. कार्तिक के इस मस्ती भरे कमेंट को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गौरतलब है कि कार्तिक ने यह बात मजाकिया अंदाज में कही, लेकिन कहीं ऐसा न हो कि एकता यह रिक्वेस्ट सुन लें और सीक्वल ले आएं.

पढ़ें लॉकडाउन के बीच दिखी बिन व्यहि माँ एकता कपूर, बेटे रवि के साथ किया मस्तीभरा डांस, Video वायरल

Back to top button