‘कोरोना हेलमेट’ पहन लोगो को जागरूक कर रहा ये पुलिसवाला, Video में देखे इनका बेहतरीन अंदाज़
भारत में कोरोना वायरस से जुड़े मामले 1000 से ऊपर हो चुके हैं. इस घातक वायरस के कारण अभी तक इंडिया में 27 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. इस वायरस से बचने का मात्र एक तरिका सोशल डिस्टेंस यानी कि दूरी बनाए रखना हैं. इसके साथ ही घर से ना निकलने में ही समझदारी हैं. हालाँकि कुछ लोग इस बात को लेकर जागरूक नहीं हैं और अपनी लापरवाही से बाहर निकल सभी की जान खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे में इन लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए चेन्नई की पुलिस ने बहुत ही नायाब तरिका खोज निकाला हैं. यहाँ एक पुलिसकर्मी अपने सिर कोरोना हेलमेट पहना नजर आया.
जानकारी के मुताबिक़ इस अनोखे कोरोना हेलमेट को एक चेन्नई के ही आर्टिस्ट ने बनाया हैं. पुलिसकर्मी इस कोरना हेलमेट को पहन लोगो को इस वायरस के प्रति जागरुक करने का काम कर रहा हैं. ऐसे में इस अनोखे तरीके की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ भी हो रही हैं. इस कोरोना हेलमेट के द्वारा पुलिसकर्मी ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे ये वायरस आपको जकड़ लेता हैं. इस बात को ये पुलिसवाला सार्वजानिक स्थानों पर जाकर लोगो को बड़े अच्छे से समझा रहा हैं. लोगो को ये तरिका काफी पसंद आया और वे इस काम के लिए पुलिस वाले की तारीफ़ भी करने लगे.
And here’s a cop donning a Corona helmet to create awareness. ??
Things authorities have to do to make people sit at home. pic.twitter.com/B3xj8TYVD5— Rohit TK (@Teekkayy) March 27, 2020
एक शख्स ने तो ये तक कहा कि इस काम के लिए इस पुलिसवाले को मैडल दिया जाना चाहिए. वहीं किसी ने पुलिसवाले को तहे दिल से सलाम किया. कुछ लोगो ने ये भी कमेंट किए कि लोगो को इस माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक करने का ये बेस्ट तरीका हैं.
A helmet altered similar to #Corona virus was donned by a police officer in Chennai to spread awareness among motorists to stay home. The art was done by @kinggowtham , a Chennai based artist who has done many innovative campaigns on social issues. #StayAwareStaySafe #StayHome pic.twitter.com/GLuUkGL7fT
— Alby John (@albyjohnV) March 28, 2020
कोरोना वायरस के आकार वाला ये हेलमेट अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा हैं. इसकी कई तस्वीरें और विडियो इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल रहे हैं. इन्हें देख आपको भी काफी अच्छा लगेगा. चलिए इसी से जुड़ा एक और विडियो भी आपको दिखा देते हैं.
Here’s more. Corona helmet police creating Corona awareness@chennaipolice_ pic.twitter.com/QY0EHA2KDV
— Rohit TK (@Teekkayy) March 27, 2020
आप लोगो को ये कोरना हेलमेट वाला आईडिया कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताए. विडियो पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ साझा भी करे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमारी भी यही सलाह होगी कि आप सरकार के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करे. अपने बीच दूरी यानी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखे और घर से बाहर बेवजह ना निकले. हम सभी देशवासियों के प्रयास से ही हम इस वायरस का खात्मा करने में सफल हो पाएंगे. इसलिए इसमें आपका सहयोग अनिवार्य हैं.