Bollywood

लॉकडाउन के बीच साथ समय गुजार रहे हैं रणबीर कपूर और आलिया, ब्रेकअप की खबरें बन गई अफवाह

कोरोनावायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है और संकट इतना बड़ा है कि देशवासी घबराएं हैं, मगर सरकार अपनी पूरी कोशिशों में लगी है। हम सभी को इस संकट के बीच फिल्मी सितारों की खबरें भी मिलती रही हैं और इसी बीच एक खबर आई थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने ब्रेकअप कर लिया है। मगर इस लॉकडाउन के बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ नजर आए लेकिन ये मिले कैसे ये बड़ा सवाल है। चलिए बताते हैं…

रणबीर और आलिया भट्ट नजर आए साथ

पूरी दुनिया में लोकप्रिय रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लव अफेयर के किस्से हम सबने खूब सुने हैं। वहीं दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र के दौरान भी काफी नजरदीक आए हैं लेकिन लॉकडाउन के दिनों में दोनों की मुलाकात नहीं हुई और लोगों ने इनके ब्रेकअप की खबरें उड़ा दीं। 28 मार्च को बॉलीवुड खबरों पर बारीकी से नजर रखने वाले विरल भियानी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ नजर आए, इसमें रणबीर-आलिया के साथ उनका कुत्ता भी नजर आ रहा है। आलिया और रणबीर के कपड़ों को देखकर लग रहा है कि दोनों जिम के पहले या बाद मिले होंगे।

 

View this post on Instagram

 

#aliabhatt #ranbirkapoor snapped at their apartment compound with their doggie Lionel ❤ #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम अक्सर साथ ही लिया जाता है, कई बार ऐसी खबरें भी सामने आईं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। वहीं आलिया कई बार सार्वजनिक रूप में रणबीर को आई लव यू भी बोल चुकी हैं, हालांकि अब दोनों इस रिलेशनशिप में है या नहीं इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। कुछ समय पहले इनकी ब्रेकअप की खबरें सामने आईं लेकिन इस बीच आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिससे ब्रेकअप की खबर अफवाह में उड़ गई।

आलिया भट्ट ने जो तस्वीर शेयर की थी उसे रणबीर कपूर ने क्लिक की थी। इस वीडियो के सामने आने से एक बार फिर साबित हुआ कि रणबीर और आलिया साथ ही हैं। इनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे, इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म को करण जौहर निर्मित कर रहे हैं जबकि अयान मुखर्जी ने इसे निर्देशित किया है। गौरतलब है कि अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर बचपन के दोस्त हैं और दोनों ने इससे पहले वेकअप सि़ड, ये जवानी है दीवानी जैसी सफल फिल्मों में काम किया है।

Back to top button