45 की उम्र में भी कुंवारे हैं अक्षय खन्ना, कपूर खानदान की इस बेटी से होते-होते रह गई थी शादी
इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अक्षय खन्ना एक समय के सुपरस्टार रह चुके विनोद खन्ना के बेटे हैं. अक्षय खन्ना ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज अक्षय खन्ना अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अक्षय खन्ना का जन्म साल 1975 में 28 मार्च को हुआ था. अपना 44वां जन्मदिन मनाने वाले अक्षय खन्ना ने अपने करियर में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं. अक्षय खन्ना ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म “हिमालय पुत्र” से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. इसके बाद अक्षय खन्ना ने दूसरी बार “बॉर्डर” फिल्म में काम किया. अक्षय खन्ना का नाम बॉलीवुड की बहुत सारी अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया पर इतनी सारी अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ने के बाद भी अक्षय खन्ना ने अभी तक शादी नहीं की. आज हम आपको अक्षय खन्ना की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं….
अक्षय खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने फिल्म “ताल” में मिस वर्ल्ड रह चुकी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ काम किया था. फिल्म “ताल” में अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नज़र आये थे. इस फिल्म में उनके अभिनय की बहुत तारीफ हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट डुपरहित साबित हुई थी. इसके अलावा अक्षय खन्ना ने फिल्म “दिल चाहता है” में भी काम किया. फिल्म “दिल चाहता है” में अक्षय खन्ना को उनके अभिनय के लिए फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के ख़िताब से भी नवाजा गया.
क्या आपको पता है अक्षय खन्ना के लिए कपूर खानदान की बेटी का रिश्ता भी आया था. एक खबर के अनुसार अक्षय खन्ना की शादी करिश्मा कपूर के साथ होने वाली थी. रणधीर कपूर ने अपनी बेटी करिश्मा कपूर का रिश्ता अक्षय खन्ना के लिए भेजा था, पर करिश्मा की मां बबीता कपूर को यह रिश्ता पसंद नहीं था. बबीता कपूर यह नहीं चाहती थी कि करिश्मा कपूर के करियर में किसी भी प्रकार की रुकावट आए. अगर उस वक़्त बबीता कपूर अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर के रिश्ते के लिए इंकार न करती तो आज के समय में करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना की शादी हो चुकी होती.
एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय खन्ना से जब उनकी शादी से को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने जवाब में कहा था कि उन्हें बच्चे जरा भी पसंद नहीं है. इसलिए उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. यही नहीं अक्षय खन्ना ने यह भी कहा था कि मैं कभी भी शादी नहीं करना चाहता हूं. मुझे हमेशा से ही अकेला रहना पसंद है. मैं थोड़े समय के लिए किसी रिश्ते में बंध कर रह सकता हूं, पर मैं किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक नहीं चला सकता. अक्षय खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में अभी तक “दिल चाहता है” “एलओसी कारगिल” “हलचल” “36 चाइना टाउन” “तीस मार खान” “मेरे बाप पहले आप” “आजा नचले” “हमराज” “आ अब लौट चलें” “इत्तेफाक” जैसी यादगार फिल्मों में काम किया है.