लॉकडाउन में पारले जी कंपनी ने लिया बड़ा निर्णय, 3 करोड़ पैकेट्स गरीबों में बांटेगी कंपनी
पारले जी बिस्किट लोगों की पहली पसंद है, चाहे गांव हो या कस्बा, चाहे चाय की दुकान, हर जगह आपको पारले जी बिस्किट मिल जाएंगे, पारले जी बिस्कुट भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय बिस्कुट में से एक माना जाता है, यह सबसे पुराने ब्रांडो में से एक है, इसके साथ ही यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट है, आपको बता दें कि पारले जी कंपनी द्वारा एक बहुत ही सराहनीय पहल की गई है, यह कंपनी लॉक डाउन के दौरान 3 हफ्ते में तीन करोड़ बिस्किट के पैकेट्स बांटने वाली है।
पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप का सामना कर रहा है और 21 दिनों के लिए लॉक डाउन का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कर दिया गया है, लॉक डाउन की अवधि 14 अप्रैल तक है, इस दौरान लोगों का बाहर आना जाना बिल्कुल बंद रहेगा, यदि लोगों को कोई जरूरी कार्य है तो वह जा सकता है, लेकिन बेवजह का बाहर घूमना बिल्कुल बंद है, क्योंकि लोग एक दूसरे के संपर्क में आएंगे तो इससे कोरोना वायरस के बढ़ने की संभावना अधिक रहेगी, यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है तो उसके संपर्क में स्वस्थ व्यक्ति आ गया तो वह भी इस वायरस की चपेट में आ सकता है, लॉक डाउन के दौरान पारले ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है, कंपनी अगले 3 हफ्ते में तीन करोड़ बिस्कुट के पैकेट जरूरतमंद लोगों में बांटने वाली है, कंपनी का ऐसा कहना है कि वह सरकारी एजेंसियों के माध्यम से यह सभी बिस्कुट के पैकेट बांटने वाली है और जरूरतमंद लोगों को यह बिस्कुट मुहैया कराया जाएगा।
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी का ऐसा बयान है कि उनकी फैक्ट्री में 50% लोग ही कार्य कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उसके प्रोडक्ट्स की बाजार में कमी ना हो, पार्ले कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मयंक शाह का ऐसा कहना है कि वह अपने इस निर्णय को अंजाम सरकार के साथ मिल कर देगी, कंपनी ने ऐसा कहा है कि “हमने सरकार के साथ काम करने का फैसला किया है, हम सरकारी एजेंसियों के माध्यम से बिस्किट के तीन करोड़ पैकेट दान करने वाले हैं, हम लॉक डाउन के 21 दिनों के अंदर हफ्ते में 1-1 करोड़ पैकेट जरूरतमंद लोगों को देंगे, बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको लॉक डाउन की वजह से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में हमने बिस्किट के पैकेट जरूरतमंद लोगों को देने का फैसला किया है, और हम सरकार के साथ काम करने वाले हैं”।
पार्ले कंपनी के अधिकारी ने ऐसा कहा कि लॉक डाउन के कारण हर जगह अफरा-तफरी देखने को मिल रही है, सभी लोग जरूरत से ज्यादा सामान की खरीदारी करने में लगे हुए हैं, वह एक साथ सामान खरीदकर स्टोर कर रहे हैं, लोग बड़ी मात्रा में बिस्किट के पैकेट भी खरीद रहे हैं क्योंकि बिस्किट जल्दी खराब नहीं होते हैं और यह लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं, लॉक टाउन की वजह से बहुत से लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है और हम सरकार के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने का प्रयत्न करेंगे कि व्यक्ति भूखा ना रहे, हम जरूरतमंद लोगों का पता लगाने में जुटे हुए हैं और हम उनको बिस्किट के पैकेट का वितरण करेंगे।