लॉकडाउन नियम तोड़ने वाले लोगों को महिला कलेक्टर ने ऐसे सिखाया सबक, अभी नहीं तोड़ेंगे नियम
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में काफी कोहराम मचा हुआ है, जिसके चलते 21 दिनों के लॉक डाउन का एलान कर दिया गया है, लॉक डाउन के दौरान बनाए गए नियमों का पालन करना सभी लोगों के लिए जरूरी है, कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन के नियम बनाए गए हैं जोकि जनता के हित के लिए ही है परंतु कई लोग ऐसे हैं जो बार-बार मना करने के बावजूद भी लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने में लगे हुए हैं, ऐसे में प्रशासन करे भी तो क्या करें, लोगों का बेवजह का बाहर घूमना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिस पर लगाम पाने के लिए सरकार ने भी सख्ती कर दी है, सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी परिवहन और उद्योग धंधों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, सरकार लोगों से बार-बार अपील कर रही है कि जब तक मामला काबू में ना आए वह अपने घर में ही बैठे, परंतु लोग हैं कि अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आ रहे हैं और बाहर बेवजह घूम रहे हैं।
लोगों की हरकतों को देखते हुए और बार-बार मना करने के बावजूद भी घर से बाहर निकलने की वजह से प्रशासन ने भी अपने हाथ में डंडे पकड़ लिए हैं, आपको बता दें कि बेवजह पर सड़क पर घूम रहे लोगों की अकल ठिकाने लाने के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की महिला कलेक्टर शिखा राजपूत डंडा लेकर खुद सड़क पर उतर आई है, जो लोग बिना किसी काम के इधर-उधर घूम रहे हैं उनको चेतावनी दी है और सभी को यह कहा है कि वह लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों को लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में ही रहने को कहा है, यदि कोई जरूरी कार्य है तो वह घर से बाहर निकल सकते हैं, परंतु बिना किसी मतलब के बाहर ना निकले, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो कानून के नियमों का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं और यह लॉक डाउन के नियमों को नजरअंदाज करके बाहर तफरी कर रहे हैं, जहां पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अपना सहयोग दे रहा है वहीं कुछ लोग इसको हंसी मजाक और मनोरंजन मानकर सभी चीजों को नजरअंदाज करने में लगे हुए हैं, ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए कलेक्टर शिखा राजपूत अपने में हाथों में डंडा लेकर सड़क पर निकल गई हैं और लोगों को सबक सिखाया है।
आप सभी लोगों को यही सलाह दी जाती है कि आप लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और इस अवधि में आप अपने घर से बाहर ना निकले, यदि आपको कोई जरूरी कार्य है या किसी चीज़ की जरुरत है तो परिवार का एक सदस्य घर से बाहर जा सकता है, आप अपने साथ पहचान पत्र अवश्य रखें, यदि आपके पास पहचान पत्र नहीं होगा तो आपके खिलाफ कारवाही हो सकती है, यदि मेडिकल एमरजैंसी की कोई समस्या है तो ऐसी स्थिति में इन नियमों में कुछ छूट भी दी गई है, पुलिस ने भी लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी है और मजबूरन उनको अपने हाथ में डंडा उठाना पड़ गया है।