लॉकडाउन के बाद रिलायंस ग्रुप ने लिया फैसला, इन कर्मचारियों को मिलेगा महीने में दो बार वेतन
देशभर में कोरोना वायरस के मामले की वजह से लॉक डाउन का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कर दिया है, जिसकी वजह से लोगों को किसी ना किसी प्रकार से परेशानी तो अवश्य ही हो रही है, परंतु यह देश की जनता के हित में फैसला लिया गया है, लॉक डाउन के आदेश का मकसद कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने का है, दिन पर दिन इस वायरस ने पूरे देश पर हमला कर दिया है, जिसके कारण देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन कर दिया गया है, इसी बीच रिलायंस की तरफ से अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, रिलायंस ग्रुप इंडस्ट्रीज ने कहा है कि जिन कर्मचारियों की मासिक आय ₹30000 रुपये से कम है उन कर्मचारियों को रिलायंस महीने में दो बार वेतन देने वाली है।
लॉक डाउन की वजह से कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े, इस वजह से रिलायंस कंपनी ने यह ऐलान किया है कि जिन कर्मचारियों की सैलरी 30000 रुपये से कम है उनको वह महीने में दो बार वेतन देगी, रिलायंस कंपनी के इस फैसले के पीछे उनका कहना है कि हम यही चाहते हैं कि किसी भी कर्मचारी के ऊपर फाइनेंसियल दबाव ना पड़े, हम अपने कर्मचारियों को महीने में दो बार वेतन देंगे ताकि उनको धन की परेशानी का सामना ना करना पड़े, अगर कर्मचारियों को महीने में दो बार वेतन दिया जाएगा तो उनको नगदी की परेशानी नहीं होगी, यदि उनको किसी प्रकार की इमरजेंसी होती है तो उनके हाथ में पैसा रहेगा और वह जरूरत पड़ने पर उसको खर्च कर सकते हैं।
रिलायंस कंपनी का ऐसा कहना है कि हमने अपने कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए यह ऐलान किया है, ताकि उनको आर्थिक संकट से बचाया जा सके, वैसे देखा जाए तो रिलायंस कंपनी ने बहुत से ऐलान किए थे, उन्होंने कहा था कि लॉक डाउन की वजह से ठेके के कर्मचारी और टेंपरेरी कर्मचारी काम नहीं कर पा रहे हैं लेकिन इन कर्मचारियों का वेतन बिल्कुल भी नहीं रोका जाएगा, उनको उनका वेतन दिया जाएगा, कंपनी ने घर बैठे बैठे काम की सुविधा यानी वर्क फ्रॉम होम की भी सुविधा दी थी, आपको बता दें कि रिलायंस परिवार के 600000 सदस्य कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने में पूरी तरह से तैनात है, इस कंपनी के द्वारा हाल ही में 100 बेड का अस्पताल दिया गया था, जिस अस्पताल में सिर्फ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा।
कोरोना वायरस का संकट देश पर ऐसा छाया हुआ है कि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 500 से ऊपर हो गई है और यह समय के अनुसार बढ़ती ही जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस महामारी की रोकथाम के लिए लॉक डाउन का ऐलान किया है, इस दौरान लोग अपने घरों में ही रहेंगे ताकि यह अन्य लोगों के संपर्क संपर्क में ना आए, क्योंकि यह संक्रमण काफी तेजी से फैलता है, यदि किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कोई स्वस्थ व्यक्ति आता है तो वह भी कोरोना वायरस के संक्रमण से तुरंत प्रभावित हो सकता है, इसीलिए भलाई इसी में है कि आप अपने घरों में ही रहे।