Bollywood

लॉकडाउन में सिद्धार्थ शुक्ला ने संभाला किचन का जिम्मा, रोटी बनाते हुए दिखा ‘बिग बॉस’ का विनर

दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ इस तरह से फैला है कि लोगों को अपने घरों के अंदर ही बंद होकर रहना पड़ रहा है। भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद बिल्कुल ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। शुरुआती कुछ दिनों में भले ही लॉकडाउन को लेकर लोग गंभीर नजर नहीं आए, लेकिन अब कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्हें भी इसकी गंभीरता समझ में आने लगी है और उन्होंने भी खुद को घरों में बंद करना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के इस समय में बी-टाउन के सितारे जिनके पास फुर्सत ही नहीं होती थी, इस वक्त उनके पास तो फुर्सत-ही-फुर्सत है। यही वजह है कि वे ऐसे ऐसे काम करते नजर आ रहे हैं, जिसकी किसी ने अब तक कल्पना भी नहीं की थी।

बी-टाउन के इन सितारों को न केवल झाड़ू लगाते हुए देखा जा रहा है, बल्कि घर में ये पोछा भी लगा रहे हैं। बर्तन भी धो रहे हैं और किचन तक को संभाल रहे हैं। दरअसल कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ इस तरह से फैला हुआ है कि इन्होंने अपने घर काम करने के लिए आने वालों पर भी रोक लगा दी है। ऊपर से लॉकडाउन है तो कोई भी घर से निकलना नहीं चाह रहा है। ऐसे में इनके पास खुद से अपना काम करने के अलावा अब कोई चारा भी नहीं रह गया है।

क्या कर रहे सेलिब्रिटीज

कैटरीना कैफ को अपने घर में झाड़ू लगाते हुए देखा जा चुका है। उसी तरीके से कार्तिक आर्यन भी किचन संभालते हुए नजर आए हैं। इसी तरीके से फातिमा सना शेख और हिना खान को भी घर के काम करते हुए इस वक्त देखा जा रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला जो कि हाल ही में संपन्न हुए बिग बॉस 13 के विजेता बने हैं और जो हमेशा ही किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, उनका भी नाम अब इन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में जुड़ गया है, जो कि इस लॉकडाउन में घर का काम खुद से कर रहे हैं।

वायरल हुआ ये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

#SidharthShukla #ShehnaazGill #SidNaaz #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13

A post shared by ⓈⒾⒹⓃⒶⒶⓏ (@sidnaazisfate) on

 

View this post on Instagram

 

#Sidharthshukla #Sidhearts #WeloveSidharthShukla #celebrity #style #magic #Sidmania #bhuladungawithsid #BhulaDunga

A post shared by Sidharth Shukla ❤ fan page ❤ (@mirelaandrei5) on


सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला बहुत ही सक्रिय नजर आते हैं। हमेशा ही उनकी फोटो और उनके वीडियोज यहां वायरल होते हुए दिख जाते हैं। एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वे घर में खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला को ऑरेंज कलर की टी-शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है, जिसमें व्हाइट कलर की लाइनें दिख रही हैं। सिद्धार्थ के इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। यही नहीं, सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस की ओर से उनके इस वीडियो पर तरह-तरह से प्रतिक्रियाएं भी दी जा रही हैं। शहनाज गिल के साथ सिद्धार्थ शुक्ला का सॉन्ग भुला दूंगा हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे अब तक 20 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

पढ़ें कोरोना के मरीज कैसा महसूस करते हैं, इस एक्ट्रेस ने मुंह पर पॅालिथिन बांध दिखाया मंजर

Back to top button