कोरोना वायरस: मोदी सरकार का बड़ा एलान, हर महीने महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 500 रुपये
कोरोना वायरस के भारत में तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण और अब तक 600 से भी अधिक मरीजों के सामने आने एवं इसके कारण 15 से भी अधिक मरीजों की जान जाने के बीच मोदी सरकार की ओर से बड़े राहत पैकेज की घोषणा कर दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार की ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिए एक लाख 70 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। विभिन्न माध्यमों से इसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। मोदी सरकार लगभग 20 करोड़ महिलाओं के खाते में अगले 3 महीने तक हर महीने 500 रुपये भी डालने जा रही है।
सरकार की बड़ी घोषणाएं
20 crore Jan Dhan Women account holders covered- Ex gratia amount of Rs 500 per month for the next three months, announces FM Sitharaman https://t.co/R6WaPyuvV5
— ANI (@ANI) March 26, 2020
DBT का लाभ किसानों के साथ मनरेगा मजदूरों, गरीब विधवाओं, पेंशनरों व दिव्यांगों, जनधन योजना व उज्ज्वला स्कीम, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों, संगठित क्षेत्र के कर्मियों और विनिर्माण मजदूरों को भी मिलने वाला है। महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए वित्त मंत्री की ओर से 20 लाख रुपये तक का लोन दिए जाने की घोषणा की गई है। इससे 7 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। देश में 8.3 करोड़ घरों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिला है। अगले 3 महीनों तक उन्हें गैस सिलेंडर निशुल्क प्राप्त होंगे। महिलाओं के देशभर में लगभग 20 करोड़ जन धन खाते खोले गए थे। सरकार ने तीन महीने तक हर महीने इसमें 500-500 रुपये डालने की घोषणा की है।
ये बड़ी राहत भी दी सरकार ने
Ujjawala scheme near 8.3 crore BPL families covered in this, so that no running short of cooking medium, for 3 months free cylinders, announces Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/kVDNEXHiM9
— ANI (@ANI) March 26, 2020
ईपीएफओ का लाभ जिन कर्मचारियों को मिल रहा है, सरकार की ओर से अगले 3 महीने तक कर्मचारी का अंश और कंपनी का अंश जो कि 24% होता है, उसे जमा करने की बात कही गई है। हालांकि, इस सुविधा का लाभ उन कंपनियों के कर्मचारियों को ही मिलेगा, जहां 100 से कम कर्मचारी काम करते हैं और जिनमें से 90% की मासिक सैलरी 15 हजार रुपये से कम है। कोरोना संकट में सरकार का साथ दे रहे लोगों के लिए सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देने की भी बात कही गई है। इन लोगों में डॉक्टर, नर्स, आशा वर्कर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। 20 लाख चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों को इसका लाभ मिलने वाला है। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ गरीबों तक अनाज पहुंचाने की घोषणा की है। अगले तीन महीने के दौरान हर महीने सरकार इन्हें 5 किलो गेहूं या चावल निशुल्क देगी। साथ ही हर परिवार को एक किलो दाल भी मुफ्त में दी जाएगी।
Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojna(for next 3 months):80 cr poor ppl covered(2/3rd of India’s population), in addition to already allotted 5Kg of rice/wheat per person,an additional 5kg will be free. Additional 1kg pulse (acc to regional preference) will be given,announces FM https://t.co/9XSxG62qk6 pic.twitter.com/9pESnxKpum
— ANI (@ANI) March 26, 2020
हर किसी ने संभाला मोर्चा
#WATCH Union Cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi was held at 7 Lok Kalyan Marg earlier today, social distancing was seen during the meeting. #COVID19 pic.twitter.com/zeisrEgiHR
— ANI (@ANI) March 25, 2020
कोरोना के खिलाफ भारत ने जो जंग छिड़ी है, उसका नेतृत्व खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। बीते बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग, जिसमें कि सभी मंत्री एक मीटर से अधिक फासले पर एक-दूसरे से दूर बैठे नजर आए थे, इसमें उन्होंने सभी राज्यों की तैयारियों का जायजा लिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में सब्जी, चावल और अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जो कि 14 अप्रैल तक चलने वाला है।
पढ़ें कोरोना वायरस की वजह से रद्द ट्रेनों के टिकट खुद ना करें कैंसिल, जानिए कैसे होगा रिफंड