कोरोना वायरस: मदद के लिए आगे आये इंडस्ट्री के कई सितारे, पवन से लेकर कपिल ने दिए इतने रुपये
अब जब कोरोना वायरस का संक्रमण एक वैश्विक महामारी के रूप में तब्दील हो गया है और पूरी दुनिया के साथ भारत को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया है तो ऐसे में मदद के लिए भी हाथ उठने लगे हैं। भारत ने जो कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग छेड़ी है, उसमें अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी शामिल होने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा देशभर के लिए की है, तब से कई वर्गों के लोगों के लिए ढेरों परेशानियां भी खड़ी हो गई हैं। इनकी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार एवं अन्य संगठनों की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में आर्थिक जरूरतों को देखते हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में न केवल योगदान देना शुरू कर दिया है, बल्कि बाकी लोगों को भी इसके लिए दान देने के लिए वे प्रोत्साहित करते हुए और अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा से लेकर कई सितारे अब तक प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी ओर से योगदान दे चुके हैं।
कपिल शर्मा ने दिए 50 लाख
It’s time to stand together with the ones who need us. Contributing Rs.50 lakhs to the PM relief fund towards the #fightagainstcorona. Request everyone to #stayhome #staysafe #jaihind #PMrelieffund @narendramodi ? ??
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 26, 2020
ट्वीट के माध्यम से कपिल शर्मा की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस वक्त जिन लोगों को हमारी मदद की दरकार है, उनके लिए हम सभी को मिलकर खड़े होने की जरूरत है। इस वक्त हम सभी को संगठित हो जाने की आवश्यकता है। इस ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए वे अपनी ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये का योगदान दे रहे हैं। साथ ही कपिल शर्मा ने लोगों से अपने-अपने घरों में ही बंद रहने की अपील भी की है। उन्होंने लिखा है कि आप सभी से मेरा अनुरोध है कि आप अपने घरों में ही रहें।
पवन कल्याण ने दिए 1 करोड़
I will be donating Rs.1 crore to PM relief fund to support our https://t.co/83OmZ9biYX Sri @narendramodi ji,in turbulent times like this. His exemplary and inspiring leadership would truly bring our country from this Corona pandemic.
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) March 26, 2020
दक्षिण भारत के सुपरस्टार पवन कल्याण भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जब इस वक्त देश लड़ रहा है तो वे अपनी ओर से इसमें योगदान देने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए दान कर रहे हैं। पवन कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदम की भी तारीफ कर रहे हैं और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणात्मक नेतृत्व देश को कोरोना संकट से उबार ले जाएगा।
राम चरण ने दिए 70 लाख
Hope this tweet finds you in good health. At this hour of crisis, inspired by @PawanKalyan garu, I want to do my bit by contributing to aid the laudable efforts of our governments…
Hope you all are staying safe at home! @TelanganaCMO @AndhraPradeshCM @PMOIndia @KTRTRS pic.twitter.com/Axnx79gTnI— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 26, 2020
दक्षिण भारत के स्टार राम चरण की ओर से भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 70 लाख रुपये दिए जाने की बात कही गई है। इनके अलावा एकता कपूर ने भी अपील की है कि जरूरत की इस घड़ी में लोग आगे आकर स्वेच्छा से योगदान करें और इस आंदोलन का हिस्सा बनें। सिद्धार्थ मल्होत्रा, भूमि पेडणेकर और कियारा आडवाणी की ओर से भी इसका समर्थन किया गया है। ट्वीट करके इन्होंने भी सभी से दान देने की अपील की है।
पढ़ें कोरोना वायरस को हराने के लिए मोदी ने तैयार की रणनीति, आज G-20 देशों के साथ करेंगे इसे साझा