Coronavirus: बढ़ता ही जा रहा कोरोना का कहर, 560 के पार पहुंची मरीजों की संख्या, 9 की मौत
इन दिनों कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. चीन से शुरू हुआ ये काफिला धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुका है. चीन के अलावा कई देशों में इस वायरस का कहर देखने को मिला है. भारत में भी इसके सैकड़ों मामले देखने को मिले हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 562 पहुंच गयी है, जिनमें से 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बावजूद लोग कोविड 19 से डरने की बजाय इससे बेख़ौफ़ होकर लड़ रहे हैं.
कल प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया है. ये लॉकडाउन 21 दिनों तक का होगा. पीएम मोदी के अनुसार अगर 21 दिनों में हालात सुधरते हैं तो ठीक, वर्ना देश 21 साल पीछे चला जाएगा. मोदी ने कल अपने भाषण में कहा कि कोरोना से निपटने का सबसे कारगर तरीका है कि लोग अपने घरों में बंद रहें. वह 21 दिनों तक घर के बाहर एक कदम भी न रखें. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 21 दिनों के बाद देश के क्या हालात होते हैं.
लेकिन अभी की बात की जाये तो देशभर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार तक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 562 तक पहुंच गया है. वहीं, 9 लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना का कहर देशभर में दिख रहा है, ऐसे में कुछ लोग लॉकडाउन होने से घबरा भी गए हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में वे घबराएं नहीं, बल्कि सब्र से काम लें.
मंगलवार रात को लॉकडाउन की घोषणा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ किया कि इस दौरान सभी जरूरत की सेवाएं पहले के तरह ही चलती रहेंगी. गृह मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि लॉक डाउन के दौरान भारत सरकार, इसके स्वायत्त निकायों के दफ्तर समेत अधीनस्थ व सार्वजनिक क्षेत्र के तहत आने वाली कंपनियों के कार्यालय आने वाले 21 दिनों तक बंद रहेंगे.
लेकिन सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, कोषागार, पेट्रोलियम, सीएनजी, पीएनजी, एलजीपी समेत पब्लिक युटिलिटीज, आपदा, प्रबंधन, उर्जा उत्पादन व वितरण इकाइयां, डाकघर, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, पूर्व चेतावनी देने वाली ऐजेंसियां अपनी सेवाएं जारी रखेंगे.
इसी तरह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी और स्वायशासी निकायों व सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन पुलिस, गृह रक्षक, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, आपदा प्रबंधन व कारागार की सेवाएं खुली रहेंगी. इसके अलावा, जिला प्रशासन, कोषागार, बिजली, पानी, सफाई संबंधी सेवाएं भी चालू रहेंगी.
पढ़ें- क्या ठीक होने के बाद फिर से हो सकता है कोरोना वायरस? जानें इस जरूरी सवाल का जवाब